Sat. Sep 13th, 2025

Today’s Top News Headlines: कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, 2 आतंकी ढेर

top 10

Today’s Top News Headlines: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए, दो जवान भी शहीद हुए. नेपाल में जनता के विरोध से तख्तापलट की आशंका बढ़ी है, जनता ने 5 मांगें रखी हैं.

 

Today’s Top News Headlines: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है. भारत 70 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करेगा। 1,800 से अधिक फिल्म कलाकारों ने इजरायली फिल्म इंडस्ट्री का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. पढ़िए मंगलवार की 10 बड़ी खबरें

  1. J&K के कुलगाम में सेना का ऑपरेशन जारी, दो आतंकी ढेर, दो जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. सोमवार से चल रही मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी मारे गए हैं, इनमें एक पाकिस्तानी नागरिक है. ऑपरेशन के दौरान 2 जवान शहीद हुए हैं, एक मेजर भी घायल हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने कुलगाम के गुद्दर जंगल क्षेत्र में जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी.

  1. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक मतदान होगा, 6 बजे से काउंटिंग

उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में वोटिंग हो रही है. मंगलवार सुबह 10 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. शाम 6 बजे से काउंटिंग शुरू होगी, इसके बाद नतीजे आएंगे. NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और INDIA के बी सुदर्शन रेड्डी के बीच टक्कर है. BJD, BRS और SAD ने वोटिंग से दूर रहने का फैसला किया है. कुल 769 वोट डाले जाने की संभावना है. बहुमत का आंकड़ा 385 वोटों का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचकर वोट डाला. 

नेपाल में केपी ओली सरकार के खिलाफ जनता सड़कों पर है. यहां भी बांग्लादेश जैसा तख्तापलट होने की आशंका है. जनता ने 5 मांगें रखीं हैं. इसमें- संसद को भंग करने, सभी सांसदों का इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश देने वाले सीनियर अफसरों को सस्पेंड करने, अंतरिम सरकार बनाने और जल्द चुनाव कराने की मांग की गई है. जनता का कहना है कि उन्हें लोकतंत्र नहीं, तानाशाही मिली है और वे सरकार को वोट से हटाएंगे.

  1. केरल में मस्जिद को पोलिंग बूथ बनाने पर बवाल, हाई कोर्ट पहुंचा विवाद

केरल की राजनीतिक पार्टी ट्वेंटी 20 मद्रासतुल इस्लामिया मस्जिद में पोलिंग बूथ बनाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थलों के अंदर पोलिंग बूथ बनाना स्टेट इलेक्शन कमीशन सर्कुलर के तहत आने वाली धारा 9 का उल्लंघन है. इस मामले पर हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि 2020 के चुनावों के दौरान हिंसा हुई थी और मदरसतुल इस्लामिया पोलिंग बूथ पर उनके सदस्यों पर बेरहमी से हमला किया गया था.

  1. BSP कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन करेगी, दावा- लखनऊ में 5 लाख लोग जुटेंगे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को लखनऊ के कांशीराम स्मारक पर विशाल रैली की घोषणा की है. दावा है कि इस आयोजन में 5 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा सिर्फ एक सीट जीत पाई, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे यूपी से एक भी सीट नहीं मिली. ऐसे में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ताकत का प्रदर्शन करेगी और बिखरे वोट बैंक को सहेजने की कोशिश करेगी.

  1. भारत 70 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करेगा, कल अटारी बॉर्डर से होगी वतन वापसी

भारत सरकार ने देश के अलग-अलग जेलों में बंद 70 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. इन्हें आज अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक कैदियों की यह पहली रिहाई है. इनमें से ज्यादातर गैर-कानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए थे. वहीं कुछ लोग मछली पकड़ते हुए भारतीय जलक्षेत्र में आ गए थे.कुछ पर वीजा नियमों का उल्लंघन का भी आरोप है.

  1. लैंड फॉर जॉब स्कैम केस: लालू यादव ने FIR रद्द करने की मांग की, जांच को अवैध बताया

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में अपने खिलाफ दर्ज CBI की FIR रद्द करने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है, लालू ने जांच को अवैध बताते हुए कहा कि FIR दर्ज करने के लिए PC (भ्रष्टाचार निवारण) एक्ट के तहत मंजूरी जरूरी थी, लेकिन मंजूरी नहीं ली गई.

  1. नेतन्याहू ने PM मोदी का आभार जताया, कहा- इजराइल के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल की राजधानी यरुशलम में सोमवार को हुए हमले की निंदा की थी. PM मोदी के शोक जताने के बाद, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत का आभार जताया. नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के साथ खड़े होने के लिए PM मोदी का धन्यवाद. यरुशलम में 2 आतंकियों ने एक बस में सवार यात्रियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.

  1. RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर एम्स में भर्ती हुए

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की सोमवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया. जोधपुर में 5 से 7 सितंबर तक संघ का 3 दिवसीय कार्यक्रम था. जिसमें होसबोले शामिल होने आए थे. संघ की बैठक में पंजाब, पश्चिम बंगाल और मणिपुर को लेकर चर्चा हुई.

  1. 1,800 एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने शपथ ली, इजराइली फिल्म इंडस्ट्री का बहिष्कार करेंगे

1800 से अधिक फिल्म कलाकारों ने इजराइली फिल्म इंडस्ट्री का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि ये इंडस्ट्री गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार और नरसंहार में शामिल हैं. बहिष्कार में ब्रिटिश कलाकार ओलिविया कोलमैन, रिज अहमद, टिल्डा स्विंटन, अमेरिका के मार्क रफैलो, एम्मा स्टोन, मेक्सिको के गेल गार्सिया बरनल भी शामिल हैं. बहिष्कार को लेकर कलाकारों ने एक खुला पत्र भी लिखा है.

About The Author