आज की ताजा खबर : महाराष्ट्र के ठाणे में बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिरा, एक महिला की मौत, एक घायल

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे अपना वोट डालेंगे. इसेक बाद वो पंजाब-हिमाचल के लिए रवाना हो जाएंगे. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद युवा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
-
महाराष्ट्र: ठाणे में बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिरा, एक महिला की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया.
पीएम मोदी आज हिमाचल-पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वो बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे.
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी
दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके के पंजाबी बस्ती में 4 मंजिला इमारत ताश के पत्ते की तरह भरभरा कर गिर गई. दमकल विभाग को तड़के 3 बजकर 5 बजे घटना की सूचना मिली. स्थानीय लोगों के आरोप के मुताबिक, बिल्डिंग पहले से जर्जर हालत में थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक निगम ने पहले ही बिल्डिंग को डेंजर घोषित किया हुआ था.
दिल्ली के यमुना विहार में पिज्जा हट में फटा AC, 5 घायल
राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में बने पिज्जा हट के ग्राउंड फ्लोर पर AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट हुआ. इस हादसें 5 लोग घायल हुए हैं. फायर विभाग के मुताबिक, बीती रात उन्हें जानकारी मिली थी जिसके बाद फायर की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था. 5 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एक फूड आउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर एसी कंप्रेसर में धमाका
यमुना विहार में देर रात एक फ़ूड आउटलेट के ग्राउंड फ़्लोर पर एसी कंप्रेसर में धमाका हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचना मिली और उसने तुरंत तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस थाना फिलहाल मामले की जांच कर रहा है: दिल्ली अग्निशमन सेवा
नेपाल सरकार करेगी जांच समिति का गठन
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, जेन-जी के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई दुखद घटना से मैं बहुत दुखी हूं. हालांकि हमें विश्वास था कि हमारे बच्चे शांतिपूर्वक अपनी मांगें रखेंगे, लेकिन विभिन्न निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा विरोध प्रदर्शन में घुसपैठ के कारण जो स्थिति पैदा हुई, उसके परिणामस्वरूप नागरिकों की दुखद जान गई. सरकार सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने के पक्ष में नहीं थी और इसके इस्तेमाल के लिए माहौल सुनिश्चित करेगी. इसके लिए लगातार प्रदर्शन करने की कोई ज़रूरत नहीं थी. और, इस स्थिति को जारी नहीं रहने दिया जाएगा. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आज की पूरी घटना और नुकसान, उसकी स्थिति और कारणों की जांच और विश्लेषण के लिए एक जांच समिति का गठन किया जाएगा, और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की सिफारिश करने के लिए 15 दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
आतंक के अभिशाप के खिलाफ खड़े होने के लिए PM मोदी को धन्यवाद: इजराइल
इजराइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, इजराइल के साथ खड़े होने और हम सभी के लिए खतरा बने आतंक के अभिशाप के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद.
-
-
-
इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में एक तेल गोदाम में लगी आग
मध्य प्रदेश के इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में एक तेल गोदाम में लगी आग. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
-
राजस्थान में बारिश ने तोड़े सभी रिकॉर्ड: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है, राजस्थान में जिस तरह की बारिश हुई है, उसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रभारी अधिकारियों, सचिवों और मंत्रियों ने विभिन्न जिलों का दौरा किया. आज इस बात की समीक्षा की गई कि प्रशासन किस तरह लगातार वहां कड़ी निगरानी रख रहा है और राहत कार्य जारी है. निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्कूलों, बांधों और सड़कों की मरम्मत का काम तुरंत शुरू किया जाएगा. जो फसल नुकसान हुआ है, उसके लिए तकनीक का उपयोग करके किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाएगा.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. एक तरफ एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. एक तरफ एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी हैं. आज शाम तक चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे चुनाव में हिस्सा लेंगे और वोट डालेंगे. इसके बाद वो पंजाब और हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाका का दौरा करने के लिए रवाना हो जाएंगे. आईएमडी ने राजधानी में मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद युवा सड़क पर उतर गए हैं. हिंसक झड़प में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी हैं.