Tue. Jul 29th, 2025

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का दूसरा दिन आज, राज्यसभा में राजनाथ Vs खरगे

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है। आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि पहले दिन चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर तथ्यों से बचने का आरोप लगाया है।

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोकसभा में चर्चा का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अब भारत पाकिस्तान को आतंकी हमले पर डोजियर नहीं भेजता, बल्कि कार्रवाई करता है। वहीं, विपक्ष की तरफ से गौरव गगोई ने रक्षा मंत्री पर गोलमोल जवाब देने और तथ्यों से दूरी बनाने का आरोप लगाया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे।

 

राजीव राय ने पूछा, क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं?

ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, ‘वे सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे। अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं जो खुद ही सब कुछ जानते थे?’

 

राहुल गांधी ने पूरे एक हफ्ते तक सदन को चलने नहीं दिया: जगदंबिका पाल

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने, कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने पूरे एक हफ्ते तक सदन को चलने नहीं दिया, सदन को बाधित किया। कल चर्चा शुरू हुई, चर्चा इतनी महत्वपूर्ण थी, लेकिन उस चर्चा में भी कांग्रेस पार्टी वेल में आ गई। अगर कांग्रेस को लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा गंभीर है तो राहुल गांधी को मौजूद रहना चाहिए था, वे चर्चा शुरू होने पर ही वहां थे, जब राजनाथ सिंह, गौरव गोगोई बोले, उसके बाद वे सदन में आए ही नहीं, रात के 1 बजे तक चर्चा चलती रही। इससे साफ है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ चर्चा में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं।’

 

हम चाहते हैं कि चर्चा जारी रहे, लेकिन…: मणिकम टैगोर

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में चर्चा पर कहा, ‘हम चाहते हैं कि चर्चा जारी रहे, लेकिन सरकार चर्चा को रोकने के लिए काम कर रही है। वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे, वे बस बातें घुमा रहे थे। उन्हें कांग्रेस-पार्टी के सवाल का जवाब देना चाहिए।’

राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे राजनाथ सिंह

आज लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के आसार हैं। सरकार की तरफ से दोपहर करीब 2 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे, वहीं विपक्ष की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे मोर्चा संभालेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप कर सकते हैं। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। (रिपोर्ट: मनीष प्रस

  • विपक्ष कुछ सुनना ही नहीं चाहता: दिनेश शर्मा

    BJP सांसद दिनेश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में चर्चा पर कहा, ‘विपक्ष पहले चर्चा की मांग करता है, इसके बावजूद हंगामा, शोरगुल करता है। ये नकारात्मक सोच वाला विपक्ष है। अगर विदेश मंत्री कुछ कह रहे हैं, रक्षा मंत्री कुछ कह रहे हैं, तो आप उस पर हंगामा करेंगे? विपक्ष कुछ सुनना ही नहीं चाहता, उनका एक छिपा हुआ एजेंडा है कि किसी तरह सदन को चलने से रोका जाए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का आज का वक्तव्य पूरे विपक्ष को निरुत्तर कर देगा।’

About The Author