Itarsi News: इंटरनेट मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए नाबालिग ने बनाया जहर पीने का फर्जी वीडियो
Itarsi News: पुलिस नाबालिग को पकड़कर सच्चाई सामने लाई। पुलिस ने लोगों से की अपील- रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।
Itarsi News: पिपरिया। इंटरनेट मीडिया पर जल्दी प्रसिद्धि पाने के चक्कर में एक नाबालिग ने जहर खाने का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो बहुप्रसारित होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो की जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद आइपी एड्रेस को ट्रेस कर नाबालिग की तलाश की गई। पुलिस किसी अनहोनी की आंशका में थी। घटना की जानकारी निकाली गई तो मामला कुछ और ही निकला।
इस वजह से किया नाटक
दरअसल, नाबालिग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रील बनाकर प्रसिद्ध होना चाहता था। इसी चक्कर में उसने नकली कीटनाशक पीने का वीडियो प्रसारित किया। मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि एक 17 वर्षीय नाबालिक युवक शोभापुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में ग्राम हथवास में निवास कर रहा है। पुलिस ने तलाश कर घटना की जानकारी जुटा ली है।
पूछताछ में सामने आया है कि जिसे जहर बताया जा रहा था, वह नकली था। वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसा किया गया था। बाद में पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ एक और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर प्रसारित किया गया। जिसमें वीडियो की सच्चाई बताई गई है और भविष्य में ऐसी कोई घटना की पुनरावृति नही करने की बात कही है। थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने सभी से अपील की है कि रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डालें।

