ED रेड के खिलाफ TMC का मोर्चा, दिल्ली में अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
TMC ने शुक्रवार को दिल्ली में गृह मंत्री के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. पार्टी के सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. दिल्ली पुलिस ने टीएमसी के सांसदों को हिरासत में लिया है. टीएमसी का ये गुस्सा कोलकाता में ईडी की रेड के खिलाफ है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के सांसदों ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने टीएमसी सांसदों को हिरासत में लिया है. वहीं, महुआ मोइत्रा ने ईडी की रेड पर कहा है कि हमारे साथ गलत हो रहा है. हमारी सीएम किसी के सामने झुकेंगी नहीं.
महुआ मोइत्रा ने कहा कि कल पूरे भारत, बंगाल ने देखा कि गृह मंत्रालय ने ED का कैसे गलत इस्तेमाल किया. ED को हमारी पार्टी की राजनीतिक, रणनीतिक जानकारी चुराने के लिए भेजा गया था. ममता बनर्जी शेरनी हैं, उन्होंने हमारी पार्टी की प्रॉपर्टी की रक्षा की.
कीर्ति आजाद ने क्या कहा?
TMC सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर धरना दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान, TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पुलिस हिरासत में लिया गया, जबकि दूसरों को पुलिस ने हटा दिया. TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा कि ग्यारह सालों तक BJP ने सही टेंडर जारी नहीं किए. BJP ने सब कुछ मैनेज किया और अपने लोगों को काम दिया, जिससे उन्हें लूटने का मौका मिला.
टीएमसी ने अमित शाह पर साधा निशाना
टीएमसी ने कहा कि यह किस तरह का घमंड है. क्या अब आप लोकतंत्र को कुचलने के लिए अपने दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल चुने हुए प्रतिनिधियों पर हमला करने के लिए कर रहे हैं? क्या असहमति को इसी तरह चुप कराया जाता है? मान लीजिए, आप घबरा गए हैं.
पार्टी ने आगे कहा कि पहले, ED का बेशर्मी से गलत इस्तेमाल. अब हमारे आठ सांसदों के शांतिपूर्ण धरने पर हमला. यह बेचैनी आपके डर को दिखाती है. आप लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन बंगाल झुकेगा नहीं. जितना भी हमला करो फिर से जीतेगा बंगाल.
क्या है पूरा मामला?
ईडी ने कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन की जांच के तहत गुरुवार को कोलकाता स्थित आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के लिए अभियान चलाया. इसके बाद टीएमसी सरकार पर हमलावर हो गई.
ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाई चुनावों से पहले राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उन्होंने सब कुछ चुरा लिया है, सारा डेटा, एसआईआर सूची. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों की ऐसी गतिविधियां चुनाव से पहले होती हैं.
बनर्जी ने आरोप लगाया, केंद्र ने कुंभ मेले के लिए सब कुछ दे दिया, लेकिन यहां एक पैसा भी नहीं दिया. उन्होंने कहा, वे न केवल हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस)पर, बल्कि हमारी सरकार पर भी हमले करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, इंसानियत और इंसाफ के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

