Tapas Roy Quits TMC : बंगाल में लोक सभा चुनाव से पहले TMC विधायक तापस रॉय ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Tapas Roy Quits TMC

बंगाल में TMC विधायक तापस रॉय ने लोकसभा चुनाव से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है।

Tapas Roy Quits TMC : बंगाल में TMC विधायक तापस रॉय ने लोकसभा चुनाव से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है।

कोलकाता. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक बड़ा झटका लगा है। TMC के विधायक तापस रॉय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि उन्होंने इस्तीफा देने की वजह भी बताई है। इस्तीफा देने से पहले उन्होंने कहा कि संदेशखाली मुद्दे से निपटने के तरीके से वे नाराज़ थे। उन्होंने इसी दौरान लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के संकेत भी दिए थे। तीन बार विधायक रहे रॉय ने निराशा जताते हुए यह कदम उठाया है। जिसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रॉय का टीएमसी छोड़ना पार्टी की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बता दें कि बीती 12 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर उनके परिसरों पर छापेमारी की थी। तब भी रॉय ने इस बात से निराशा जताई थी कि छापेमारी के बाद न तो टीएमसी का कोई नेता और न ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही उनका साथ दिया। वह यह भी कह चुके हैं कि संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को लेकर ममता ने अपनी ही बात से पलटने का काम किया है।

दिया ये बयान
तापस रॉय ने कहा, “मैं पिछले 25 वर्षों से पार्टी का एक ईमानदार नेता रहा हूं, लेकिन मुझे मेरा हक कभी नहीं मिला।” इस्तीफा के बाद जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फिलहाल इसपर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews