Sun. Sep 14th, 2025

TMC leader Arrested : 10 दिन की पुलिस कस्टडी में टीएमसी नेता शाहजहां

TMC leader Arrested : टीएमसी नेता शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस के 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग के बाद कोर्ट ने शेख को 10 दिन पुलिस रिमांड का दिया।

कोलकाता. टीएमसी नेता शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखान इलाके से गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उसे दोपहर 12 बजे बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। संदेशखाली मामले की जांच अब सीआईडी करेगी।

इस बीच, टीएमसी नेता की गिरफ्तारी के बाद पूरे संदेशखाली में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस की ओर से तमाम कदम उठाए गए हैं। ना केवल संदेशखाली, बल्कि बशीरहाट उप-जिला अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।

2 माह से फरार था शेख शाहजहां
बता दें कि शेख शाहजहां पर संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न और उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। कुछ दिनों से महिलाओं ने शाहजहां के खिलाफ हथियार भी उठा लिए हैं। शाहजहां जनवरी में राशन घोटाले के सिलसिले में उसके आवास पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के बाद से फरार था। बता दें कि शाहजहां के करीबी दो तृणमूल नेता उत्तम सरदार और शिबू हाजरा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

About The Author