ED raid in West Bengal : ED की रेड के बाद TMC नेता का आया बयान, कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक साजिश’

ED raid in West Bengal : प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद पहली बार टीएमसी नेता रथिन घोष बयान दिया है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है।
ED raid in West Bengal : पश्चिम बंगाल के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और TMC नेता रथिन घोष का ED की छापेमारी के बाद पहली बार बड़ा बयान आया है। ED raid in West Bengal उन्होंने ED की कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है। बता दें कि गुरुवार को रथिन घोष के उत्तर चौबीस परगना स्थित आवास सहित 13 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी। उनपर यह कार्रवाई नगरपालिका भर्ती मामले की गई थी।
छापेमारी से असर पड़ेगा: रथिन घोष
टीएमसी नेता रथिन दास ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “उन्होंने (ED) मुझसे पूछताछ नहीं की। 2014 से 2017 के बीच हुई भर्ती प्रक्रिया की जांच का आदेश कोर्ट ने दिया था। चूंकि मैं उस समय चेयरमैन था, इसलिए वे मेरे घर आये। मेरे दस्तावेज़ सत्यापित हैं। इसमें राजनीतिक साजिश है। एक मंत्री के घर पर इस तरह छापेमारी से असर पड़ेगा।”
OMR शीट में फेरबदल का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक, नगर पालिकाओं में भर्ती के लिए एक प्रआइवेट कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्नपत्र और ओएमआर
शीट की छपाई के साथ ही रिजल्ट तैयार करने और मेरिट लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि OMR शीट फेरबदल किए गए थे। इसके अलावा पैसे के बदले अवैध नियुक्तियों में मदद की गई।
सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी बंगाल सरकार
बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट ने इस केस में CBI जांच के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन शीर्ष न्यायालय ने सीबीआई जांच को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।