Wed. Jul 2nd, 2025

Rohit Sharma परिवार के साथ पहुंचे तिरुपति बालाजी, फैंस की उमड़ी भीड़

Rohit Sharma : पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर्स जैसे विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव आदि को मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए देखा गया है। इस लिस्ट में अब कप्तान रोहित शर्मा भी जुड़ गए हैं। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होने जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले कप्तान रोहित अपनी फैमिली संग भगवान की श्रण में नजर आए। शर्मा जी अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी संग तिरूपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर उनकी तिरूपति मंदिर से तमाम वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं।

रोहित से मिलने के लिए लगी फैंस की भीड़
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ हैं। फैंस तिरूपति बालाजी मंदिर के बाहर रोहित शर्मा से मिलने के लिए या सिर्फ एक उनकी झलक पाने के लिए बेताब दिखे। उनको फैंस ने चारों ओर से घेर रखा था।

बता दें कि रोहित शर्मा बीते दिनों वेस्टइंडीज में थे। जहां टीम ने उनकी कप्तानी में टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज भी जीती। इसके बाद से वह अब ब्रेक पर चल रहे हैं। रोहित समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ आगमी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में अब शर्मा जी सीधा एशिया कप में ही एक्शन में नजर आएंगे।

About The Author