तीन जगह लगे टायर किलर, रॉन्ग साइड वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो बदलना पड़ेगा टायर

रायपुर न्यूज : कुछ माह पूर्व यातायात पुलिस एवं नगर निगम में रॉन्ग साइड वाहन चलाकर यातायात बाधित करने वालों को रोकने चिन्हित मार्गों पर टायर किलर लगाने की योजना बनाने की बात कही थी। जिसे अब मूर्तरूप देना शुरू कर दिया गया है। प्रयोग के तौर पर तीन मार्गों में यह सिस्टम लग गया है। जिसका रिजल्ट देख अन्य रास्तों पर भी लगाया जाएगा।
देखने में आता है कि वाहन चालक अक्सर पेट्रोल, डीजल बचाने थोड़ी लंबी दूरी के बजाय शॉर्टकट रास्ता अपनाते है। इस हेतु वे चौक-चौराहे पर जल्दी निकलने कई बार रॉन्ग साइड से (खाली होने वजह) या छोटा रास्ता मानकर या फिर जल्दबाजी में गलत साइड से वाहन निकालते है। इससे सामने सही दिशा से आने वाले लोग या वाहन चालक व्यर्थ ही जाम में फंसते चले जाते हैं। कई बार हादसा भी हो जाता है।
इसे रोकने का प्रयास विफल होने पर यातायात पुलिस के आलाधिकारियों ने महानगरों की तर्ज पर टायर किलर लगाने का निर्णय दो ढाई माह पूर्व लिया था। इस हेतु टेंडर मंगवाया था। अब बतौर प्रयोग टायर किलर तीन मार्गों पर लग गया है। जहां से कोई रॉन्ग साइड वाहन चलाते पहुंचता है तो उनके वाहन का टायर पंचर हो जाएगा। फिर पंचर भी नही बनेगा क्योंकि टायर इतना अधिक कटेगा कि उसे बदलना ही विकल्प रह जाएगा। यातायात पुलिस, निगम ने मिलकर निम्नांकित स्थानों पर किलर लगा दिया है रिंग रोड क्रमांक1, काके दी हट्टी के बाजू में एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड एवं गौरवपथ मल्टी लेबल पार्किंग के पास टायर किलर लगाया गया है।