CG Lok Sabha 3rd Phase Voting: अब तक छत्तीसगढ़ में 30 % मतदान, सर्वाधिक रायगढ़ में 37.92 प्रतिशत डले वोट

CG Lok Sabha 3rd Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

रायपुर : CG Lok Sabha 3rd Phase Voting: छत्‍तीसगढ़ की सात सीटों पर सात मई को दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला होगा, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। तीसरे चरण की महत्वपूर्ण सीट रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़,जांजगीर-चांपा व सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक वोटिंग होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई में गृह ग्राम कुरूदडीह में डाला वोट
Durg Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने पत्नी सहित अपने गृह ग्राम कुरूदडीह स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कहा, मतदान तेजी से चल रहा है। मैं पूरे परिवार के साथ मतदान करने गांव जा रहा हूं। जनता महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के पास इसका कोई समाधान नहीं है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 37.92 मतदान प्रतिशत, छग में सबसे अधिक
रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 बजे तक 37.92 प्रतिशत मदतान हुआ जिसमें धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 41.11प्रतिशत, लैलूंगा 40.25 प्रतिशत, खरसिया 37.97 जशपुर, 40.11 कुनकुरी 42.13 पत्थलगांव 37.40 तथा सारंगढ़ 33.43 प्रतिशत हुआ है। रायगढ़ में 33.06 मतदान हुआ है।

जशपुरनगर के आरा मतदान केंद्र में मधुमक्खियों के हमले से 8 मतदाता घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेते के आरा मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए जमा हुए मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना मे 8 ग्रामीण घायल हो गए है। घायलो को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।

11 बजे तक के मतदान के आंकड़ें
बिलासपुर लोकसभा – 25.29 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा – 31.44 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा लोकसभा – 25.76 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा – 32.37 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा – 37.92 प्रतिशत

रायपुर लोकसभा, 26.05 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा – 32.86 प्रतिशत

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews