Sun. Jul 6th, 2025

Raipur Accident News : अखबार बांटने निकले एक किशोर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई

Raipur Accident News :

Raipur Accident News :

Raipur Accident News : टिकरापारा परिक्षेत्र की घटना

Raipur Accident News : तेज रफ्तार की एक कार ने गुरुवार अलसुबह अखबार बंडल लेने Raipur Accident News जा रहे एक 13 वर्षीय छात्र को ठोकर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक फरार हैं।

सुभाष नगर, टिकरापारा निवासी प्रियांशु निर्मलकर कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता था। वह पढ़ाई खर्च चलाने सुबह डेढ़ -दो घंटे अखबार बांटता था। रोज की तरह प्रियांशु अल सुबह 5 बजे अखबार का बंडल लेने सायकल से निकला। वह साहू काम्प्लेक्स, टिकरापारा पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से दौड़ रही बेकाबू कार ने उसे जोरदार ठोकर मारी। जिससे वह करीब 15-20 मीटर दूर गिर गया। सड़क पर जोर से गिरने पर उसे सिर-समेत अन्य हिस्सों में घातक चोटे आई। कार चालक ने कुछ सेकंड रुक कर प्रियांशु को देखा पर, वह कार से उतरा नहीं एवं कार समेत भाग गया।

सुबह मॉर्निंग वॉक एवं छोटे-मोटे दुकान चलाने वालों ने घटना देखी। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस प्रियांशु को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्स्कों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वह सोहन निर्मलकर का सुपुत्र था। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। फुटेज प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से तेज रफ्तार की दुपहिया, चार पहिया वाहनों के चालकों की घोर लापरवाही से कई निर्दोषों की जान जा चुकी हैं। बहुत से दुपहिया, चार पहिया, चालक-वाहन चलाते मोबाइल से बात करते रहते हैं। इस तरह की लापरवाही युवक-युवती विद्यार्थी तक ज्यादा बरतते हैं। उन्हें मोबाइल पर बात करते इससे कोई लेना-देना नहीं कि आगे या पीछे वालों को परेशानी हो रही है या घटना की आशंका बन रही है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author