Saraipali News: बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन संदिग्ध पकड़ाए

Saraipali News: सरायपाली। छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ओड़िसा सीमा से लगे सराईपाली बॉर्डर में चेकिंग के दौरान 70 लाख रूपये नगद जप्त किया है।

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गयी है। आचार संहिता लगने के साथ ही पुलिस ने प्रदेश की सीमाओं और सभी जिलों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

 

Saraipali News: दरअसल, साइबर सेल और सिंघोडा पुलिस ने छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर पर 70 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपियों से पैसों की जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नगदी को जब्त कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रायपुर निवासी होना बताया है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews