Thu. Jul 3rd, 2025

MP News: रिश्वत लेने-देने के आरोप में रेलवे के Deputy Chief Engineer सहित तीन गिरफ्तार

MP News: भोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने सोमवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने-देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रेलवे के Deputy Chief Engineer एसके निगम, कंस्ट्रक्शन कंपनी का महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी और डिप्टी चीफ इंजीनियर का सहायक कर्मचारी (टेक्नीशियन) शामिल है। पूछताछ के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी भी हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी ने देर रात तक जबलपुर, भोपाल, कटनी, छिंदवाड़ा और अन्य स्थानों में इनके कार्यालय और संबंधित अन्य जगहों पर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं। मामले में इनसे जुड़े अन्य लोगों से भी सीबीआइ पूछताछ करेगी।

एनओसी की जरूरत थी
NHAI द्वारा कटनी में सड़क बनाई जा रही है। इसका काम श्रीजी इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। सड़क निर्माण में रेलवे के एक पुल के चलते दिक्कत आ रही थी। इसके लिए निर्माण कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की आवश्यकता थी।

50 हजार रुपये की रिश्वत
CBI की भोपाल टीम को सूचना मिली थी कि एनओसी देने के लिए जबलपुर में मुख्य रेलवे स्टेशन के पास नीलांबरी गेस्ट हाउस में रेलवे के इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत निर्माण कंपनी के एक अधिकारी द्वारा दी जा रही है। जांच एजेंसी की टीम भी गेस्ट हाउस के पास पहुंच गई।

आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
टीम ने यहां इंजीनियर के एक सहायक कर्मचारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About The Author