Threads और Twitter में छिड़ी जंग, Elon Musk ने जुकरबर्ग को कोर्ट तक घसीटने की दी धमकी
Meta और Twitter के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जब से Meta ने अपना माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Threads लॉन्च किया है तबसे इसे लेकर Twitter के मालिक एलन मस्क की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। अब मस्क ने Meta पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। मस्क ने Meta के मालिक जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी करने और Twitter के पूर्व कर्मचारी के आइडिया को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
Twitter के वकील की चिट्ठी
Twitter के वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि मेटा ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखते हुए Threads के रूप मे ‘नकलची ऐप’ बनाया है। आरोपों में कहा गया है कि मेटा ने ट्विटर के बिजनेस सीक्रेटस और इंटेलेक्चुअल प्रॉपट्री (Business Secrets and Intellectual Property) को गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। Elon Musk के वकील ने Meta पर Twitter का आईडिया चुराने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
मेटा ने दी सफाई
वकील एलेक्स स्पिरो ने बताया कि पूर्व कर्मचारियों के पास Twitter के confidential information का एक्सेस था जिसका इस्तेमाल किया गया है और यह अमेरिकी कानून के मुताबिक गैरकानूनी काम है। वहीं, Meta ने ट्विटर के सारे आरोपों को खारिज कर दिया है। मेटा की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया है कि इस ऐप के निर्माण में लगी टीम में Twitter के कोई पूर्व कर्मचारी नहीं थे।
ट्विटर को चुनौती देने वाल ऐप
मेटा ने बुधवार को नया ऐप ‘थ्रेड्स’ जारी किया है, जो अब एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर को सीधी चुनौती दे रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स (microblogging app threads) में ट्विटर जैसे ही फीचर्स है। मतलब ये कि जैसे आप ट्विटर पर टेक्स्ट लिखते थे, वैसे ही थ्रेड्स पर पोस्ट कर सकते हैं। खास बात ये है कि थ्रेड्स पर पोस्ट की लिमिट 500 शब्द तक ही है, जबकि ट्विटर पर लिमिट पहले 280 शब्दों की थी। हालांकि ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेने वाले लोग ज्यादा शब्द लिख सकते हैं और पोस्ट को एडिट कर सकते हैं।