Mon. Dec 15th, 2025

इंडिगो की हजारों उड़ानें रद्द, यात्रियों पर आफत… DGCA ने क्रू मेंबर्स पर वापस लिया अपना फैसला

क्रू मेंबर्स से जुड़ा फैसला DDCA ने वापस ले लिया है. उसने कहा कि ऑपरेशनल दिक्कतों और ऑपरेशन की कंटिन्यूटी और स्टेबिलिटी पक्का करने की जरूरत के बारे में अलग-अलग एयरलाइनों से मिले रिप्रेजेंटेशन को देखते हुए फैसला वापस ले लिया गया.

 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइनों के लिए एक बड़ी ऑपरेशनल राहत जारी की है, जिसमें पहले के उस निर्देश को वापस ले लिया गया है जिसके तहत क्रू मेंबर्स को वीकली आराम की जगह छुट्टी देने पर रोक लगा दी गई थी. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत का विमानन क्षेत्र व्यापक व्यवधानों, कैंसिलेशन और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा था. इंडिगो को हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

ऑफिशियल ऑर्डर के मुताबिक, DGCA ने अपने पहले के सर्कुलर का ज़िक्र किया और जिसमें कहा कि “वीकली रेस्ट की जगह कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी” और जहां तक ऑपरेशनल दिक्कतों और ऑपरेशन की कंटिन्यूटी और स्टेबिलिटी पक्का करने की जरूरत के बारे में अलग-अलग एयरलाइनों से मिले रिप्रेजेंटेशन को देखते हुए उस प्रोविजन का रिव्यू करना जरूरी समझा गया है. अब इसलिए बताए गए पैराग्राफ में दिया गया इंस्ट्रक्शन तुरंत वापस लिया जाता है. यह कॉम्पिटेंट अथॉरिटी (CA) की मंजूरी से जारी किया गया है.

About The Author