Raipur News; शारदा चौक चौड़ीकरण से प्रभावित व्यापारियों ने पूछा, प्रशासन बताए क्या योजना बनाई है?
![Raipur News;](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-06-at-4.18.19-PM-1024x576.jpeg)
Raipur News; शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण शुरू हुआ नही कि अब प्रभावित हो रहे व्यापारियों, मकान मालिकों ने सवाल खड़ा कर दिया है।
Raipur News रायपुर। शारदा चौक से तत्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण शुरू हुआ नही कि अब प्रभावित हो रहे व्यापारियों, मकान मालिकों ने सवाल खड़ा कर दिया है। उनका कहना हैं कि हम भी चाहते है कि जनहित में चौड़ीकरण कार्य हो। परंतु जिला प्रशासन, निगम प्रशासन प्रभावितों से चर्चा करना मुनासिब नही समझ रहा। इस स्थिति में हम असमंजस की स्थिति में है।
प्रभावितों ने सोमवार को आनन-फानन में बैठक कर सवाल खड़ा कर दिया है कि सर्वे कब तक पूरा होगा। रोड का काम कब शुरू होगा। इसमें कितना समय लगेगा। उस दौरान हमारा (प्रभावितों) व्यापार कहां चलेगा। बड़ी नारायण भुतडा प्रभावितों में है,वे कहते हैं कि कितना समय लगेगा। मुद्दा केवल प्रभावितों का ही नहीं, हमारे व्यापार के साथ जुड़े काम करने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों का भी है। जिनकी रोजी-रोटी यहां से चलती है। शासन को हमसे (प्रभावितों) चर्चा कर आश्वस्त करना होगा कि वे (शासन) आखिर काम कब समाप्त करेंगे। मामले को ले प्रभावितों का एक प्रतिनिधिमंडल आज मंगलवार 6 अगस्त को जिलाधीश से भेंटकर ज्ञापन सौंपेगा।
बहरहाल, उधर जिला प्रशासन के साथ नगर निगम जोन 04 की टीम सोमवार को सर्वे सत्यापन के लिए प्रभावितों के पास पहुंची। सदर बाजार वार्ड अंतर्गत15 दुकान- मकानों के दस्तावेजों के साथ ही जिलाधीश द्वारा बनाए गए फॉर्मेट को तहसीलदार के साथ ही राजस्व अधिकारी व निगम अमला ने मौके पर भरा।इस प्रक्रिया को लेकर प्रभावित क्षेत्र का व्यापारी संघ लामबद्ध हो गया है। इसके बाद सोमवार शाम कारोबारियों की बैठक हुई जिसमें मकान मालिक भी शामिल हुए। जिसमें दर्जनों व्यापारी, मकान मालिक उपस्थित थे।