मूर्तिकार सपरिवार गणेश प्रतिमा गढ़ने में जुटे

इस बार 60 से 80 फीट तक की मूर्तिया
रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश में मूर्तिकार इन दिनों सपरिवार-गणेश प्रतिमा तैयार करने में जुटे हुए हैं। प्रशासन द्वारा इस बरस किसी तरह की रोक-टोक न होने से बड़ी मूर्तियां भी ऑर्डर पर बनाई जा रही हैं।
मूर्तिकार परिवार वालों को इस बरस अच्छा धंधा होने की उम्मीद है। लिहाजा वे पूर्व तीन वर्षों की अपेक्षा अधिक संख्या में प्रतिमाएं बना रहे हैं। गौरतलब है कि कोविड-19 की पाबंदियों के साए में इन कारोबारियों को बड़ा घाटा उठाना पड़ा था।
उक्त घाटे की कुछ भरपाई पिछले बरस ओर वर्तमान में पूरी होने की उम्मीद है। आर्डर पर 40से 80 फीट तक की गणेश प्रतिमाएं तैयार हो रही है। मौसम ठीक है। इसलिए मूर्ति गढ़ने में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी।
राजधानी के रायपुरा, माना, टिकरापारा, गुढ़ियारी, पण्डरी, खमतराई, सरोना इलाकों में मूर्तियां तैयार हो रही हैं। मूर्तिकारों का पूरा परिवार एक-डेढ़ माह से जुटा हुआ है। बाहरी शहरों, कस्बों में भी प्रतिमाएं गढ़ी जा रही हैं। तो वही छोटे-मंझोले शहरों से डिमांड रायपुर आती है। तो वहीं राजधानी वाले भी कुछ लोग बाहर से प्रतिमाएं मंगवाते हैं। आरंग, लखौली, धमतरी, कुरूद, अभनपुर, दुर्ग, भिलाई, नांदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर आदि स्थानों पर मूर्तियां तैयार करने में कलाकार दिन-रात लगे हैं। ज्यादातर बड़ी गणेशोत्सव समितियों ने आर्डर दे दिया हैं। इस बार दर महंगाई के चलते अधिक हो सकती हैं।