CBSE ओपन परीक्षा, विद्यार्थी किताबें,नोट्स ले जा सकेंगे

CBSE Open Exam
सीबीएसई की परीक्षाओं में विद्यार्थी किताबें, नोट्स और पढ़ाई से संबंधित अन्य सामग्री ले जा सकेंगे। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं में ओपन बुक सिस्टम लागू करने की योजना पर काम कर रहा है।
CBSE Open Exam : CBSE ओपन बुक एग्जाम योजना नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में दी गई सिफारिशों के आधार पर लागू कर रहा है। बोर्ड ने ओवीआई के लिए नवंबर 24 में पायलट टेस्ट चलाने का प्रस्ताव रखा है।
यह योजना कक्षा 9, 10, 11 और 12वीं के विद्यार्थियों पर लागू होगी
सीबीएसई की परीक्षाओं में विद्यार्थी किताबें, नोट्स और पढ़ाई से संबंधित अन्य सामग्री ले जा सकेंगे। दरअसल बोर्ड परीक्षाओं में ओपन बुक सिस्टम लागू करने की योजना पर काम कर रहा है। जिसके तहत नवंबर 2024 में पायलट टेस्ट लिया जाएगा। यह योजना 9, 10, 11 और 12वीं के विद्यार्थियों पर लागू होगी। विद्यार्थी परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब किताबों, नोट्स में से ढूंढकर लिख सकते हैं। इंग्लिश, गणित और विज्ञान विषयों पर पायलट टेस्ट होगा। अगर पायलट टेस्ट सफल होता है तो इसे सीबीएसई के सभी स्कूलों में लागू किया जा सकता है। कोई समस्या आती है तो निवारण पर काम किया जाएगा।
विद्यार्थियों की क्षमता का आकलन किया जाता है
हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सुनने में यह जितना आसान लगता है, पर वास्तव में यह परीक्षा सिस्टम इतनी आसान नही होती ऐसी परीक्षाओं में सवाल भी इस तरह के पूछे जाते हैं जिससे विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता और कांसेप्ट को किसी भी स्थिति में अप्लाई करने की क्षमता जांची जा सके। विद्यार्थियों की क्षमता का आकलन किया जाता है। न कि उनकी याददाश्त का। बहरहाल सीबीएसई की ओर से ततसंदर्भ में कोई आधिकारिक सूचना नही दी गई है।