ऋद्धिमान साहा के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2010 से लेकर साल 2021 तक 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 वनडे मैचों में भी हिस्सा लिया है। हालांकि उन्हें कभी भी टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिल सका। ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए। वहीं 117 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वनडे में वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे के 9 मैचों में सिर्फ 41 रन ही बनाए थे। हालांकि उनका आईपीएल करियर काफी कमाल का रहा।