Bank Holiday: 7 मई को तीसरे चरण का मतदान, जानिए कहां- कहां बंद रहेंगे बैंक
Bank Holiday in May: अगले सप्ताह मंगलवार को लोकसभा चुनाव के चलते बैंकों की छुट्टी के अलावा भी इस महीने कई छुट्टियां हैं।
रायपुर : Bank Holiday in May: देश में लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। अगले सप्ताह कई सीटों पर तीसरे चरण का मतदान मंगलावार 07 मई होने वाला है। तीसरे चरण के मतदान के चलते मंगलवार को कई शहरों में बैंकों के कई ब्रांच बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं किस-किस शहर में 07 मई को बैंक बंद रहेंगे।
इन शहरों में होगी बैंको की होगी छुट्टी
18वें लोकसभा चुनाव को 7 चरणों में कराया जा रहा है। पहले दो चरणों की वोटिंग 19 और 26 अप्रैल को हो चुकी है। अब तीसरे चरण का मतदान मंगलवार, 7 मई को होने वाला है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चलते बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दमन-दीव और जम्मू-कश्मीर के शहरों में जहां चुनाव होगा वहां बैंकों की छुट्टियां रहेगी। महीने की पहली तारीख यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और श्रमिक दिवस के चलते बैंक बंद रहे थे।
मई महीने की अन्य छुट्टियां (Bank Holidays in May)
अगले सप्ताह मंगलवार को लोकसभा चुनाव के चलते बैंकों की छुट्टी के अलावा भी इस महीने कई छुट्टियां हैं। रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के हिसाब से इस महीने पड़ने वाली अन्य छुट्टियां इस प्रकार हैं-
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बुधवार)- बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
10 मई: बासव जयंती/अक्षय तृतीया- कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024- चौथा चरण- (मंगलवार)- श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024- पांचवां चरण- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मई: नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024- छठा चरण (चौथा शनिवार)- त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे।