Sat. Jul 5th, 2025

राखी, शृंगार, मिठाई, फल स्टालों से भरे पड़े फुटपाथ बाजार

हाट-बाजार में भीड़ टूट पड़ी, चोर-उचक्के, उठाई गिरी सक्रिय समूचे प्रदेश की एक जैसी स्थिति

रायपुर। भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन बुधवार 30 अगस्त को है। जिस दिन सुबह से रात 9 बजे तक भद्रा की स्थिति होने से कुछ लोग 31 अगस्त को मनाने की सोच रहे हैं। इधर हाट-बाजार राखी स्टालों, त्यौहार संबंधी महिला के शृंगार सामग्रियों से अटा- पड़ा है। तो रही-सही जगह फल विक्रेताओं एवं मिठाई व्यवसायियों ने घेर ली हैं। हालत यह है कि फुटपाथ पर खाली जगह नजर नहीं आ रही।

बहराइच : कल से शहर में फुटपाथ पर नहीं लगेगा बाजार, पालिका प्रशासन ने किया अनाउंसमेंट - Amrit Vichar

इस बार रक्षा पर्व के दिन पूर्णिमा होने से दिन में सुबह से भद्रा लगेगा। रात 9 बजे तक कायम रहेगा। नतीजन कोई शुभ कार्य नहीं होगा। लिहाजा रक्षा सूत्र भी नहीं बांधा जा सकेगा।

रही सही जगह मिठाई बेचने वालों ने घेर ली है। शृंगार सामग्री के तहत चूड़ी, कंगन, लिपस्टिक, बिंदी, नेल पॉलिश, आई ब्रश, मेहंदी, आईना, पाउडर हेयर बैंड आदि सामग्रियों-चीजों का स्टाल जगह-जगह लगा है। जूते-चप्पल, रुमाल-नैपकिन, के स्टाल लगे हैं। फल में केला, सेब, अंगूर, अन्नानास, अनार आदि के ढेरों स्टाल फुटकर एवं परंपरागत धंधा करने वाले सपरिवार जुटे हुए हैं। स्टॉल सुबह से देर रात तक खुले हैं। नाश्ता-भोजन भी घर से टिफिन लाकर दुकानदार स्टॉल पर कर रहे हैं। उन्हें ग्राहकों पर भी नजर रखनी है। सामग्रियों चीजों पर भी। उठाई गिरी जो सक्रिय हैं। कई बदमाश ग्राहक बन भीड़-भाड़ का फायदा उठा चोरी, उठाई गिरी को अंजाम दे जाते हैं। उधर खरीदारी में व्यस्त ग्राहक मन माफिक राखी, दीगर सामग्री चीज खरीदी में इतने व्यस्त है की लापरवाही भी हुए जा रहे हैं। जिसका अनुचित लाभ चोर-उचक्के उठा रहे हैं। खाद्यान्न पकवान सामग्रियों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। उपहार आयटमों की जबरदस्त बिक्री हुई है। जिसमें कपड़ा, एसेसरीज शामिल हैं। पूर्णिमा बाद रात बुधवार 9 बजकर 2 मिनट से गुरुवार सुबह 7 बजकर 4 मिनट तक राखी बांधी जा सकेगी।

खैर ! इधर रक्षाबंधन को लेकर राजधानी समेत समूचे प्रदेश में उल्लास का माहौल है। जगह-जगह (अत्र-तत्र) राखी स्टाल लगा हुआ है। फुटपाथों पर एक टेबल लगा पंडाल तानकर स्टाल बना लिया गया है। राजधानी के अंदर तमाम मुख्य मार्गो मसलन मालवीय रोड, गोल बाजार, सत्ती बाजार, सदर बाजार, बंजारी चौक, शास्त्री बाजार, एमजी रोड, कालीबाड़ी इलाका, पुरानी बस्ती रोड, लाखे नगर से अश्वनी नगर, रायपुरा से महादेव घाट, डंगनिया, आश्रम इलाका, आमापारा, आमानाका, आमापारा से स्टेशन रोड, समता-चौबे कॉलोनी, रामसागरपारा, स्टेशन रोड से फाफाडीह, पुराना बस स्टैंड से पंडरी, लोधीपारा, पुलिस लाइन पेट्रोल पंप गेट से लेकर (नेहरू नगर) टिकरापारा, पचपेढ़ी नाका, शंकर नगर, तेलीबांधा, टाटीबंध, महोबा बाजार, राजेंद्र नगर, भाटागांव आदि इलाकों के फुटपाथों पर राखी स्टाल, फल वाले ने कब्जा किए हुए हैं।

About The Author