आर्किटेक्ट के सुने घर से नगदी,जेवर पार, साथ में सीसीटीवी भी ले गए चोर

रायपुर क्राइम न्यूज :
आर्किटेक्ट अमित जैन के रिश्तेदारों के घर शादी थी। जिसके चलते वह अपने परिवार सहित जगदलपुर चले गए। घर पर कोई नहीं था। जब वह वापस लौटा तो उसे चोरी का पता चला।
रायपुर क्राइम न्यूज : शहर के राजेंद्र नगर निवासी एक आर्किटेक्ट के सूने घर पर चोरों ने धावा बोलकर 4 लाख नगद, गहने लेकर फरार हो गए है।
आर्किटेक्ट अमित जैन के रिश्तेदारों के घर शादी थी। जिसके चलते वह अपने परिवार सहित जगदलपुर चले गए। घर पर कोई नहीं था। जब वह वापस लौटा तो उसे चोरी का पता चला। उनके घर पर 5 सीसीटीवी लगे हुए हैं। शादी समारोह से लौटने पर चोरी का पता चला। चोर सीसीटीवी कैमरे और मेमोरी कार्ड भी ले गए। फिलहाल पुलिस अन्य कैमरों से मिले फुटेज को खंगाल रही है, लेकिन कोई फुटेज नजर नहीं आने पर पुलिस घर के नौकरों पर शक कर रही है।
बहरहाल जैन परिवार ने जगदलपुर जाते समय अपने पड़ोसियों को आगाह नही किया था। न ही पुलिस को कोई औपचारिक सूचना दी गई कि घर सूना है, इसी का फायदा आरोपी ने उठाया।