Sun. Jul 6th, 2025

Raipur News : बिना लाइसेंस एलोपैथिक दवा बिक्री 3 फार्मो से साढ़े 12 लाख की दवाएं जब्त

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : गोरा बनाने वाली बताकर बेच रहे थे, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मारा छापा !

Raipur News : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगातार शिकायतों बाद बिना Raipur News ड्रग लाइसेंस के एलोपैथिक दावओं का विक्रय करने वाली फार्मो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े12 लाख की गोरा करने वाली क्रीम जब्त की है।

औषधि प्रशासन विभाग में लोग कुछ समय से लगातार शिकायत कर रहे थे। कि शहर की कुछ दवा फर्मो में गोरा करने के नाम पर मलहम क्रीम बेची जा रही है। जो गलत हैं एवं त्वचा हेतु नुकसानदायक भी हैं। क्रीम लगाने से संबंधित जगहों पर लाल धब्बे हो रहे हैं। खुजली, जलन एवं दीगर साइड इफेक्ट पड़ रहा है। इससे ऐंटिबेरिक का शरीर पर असर कम होने लगता है। स्कीन (त्वचा) कैंसर की भी आशंका रहती है

बहरहाल छापामार कार्रवाई साढ़े बारह लाख से अधिक की कथित दवा, क्रीम जब्त की गई है। जिसके सैंपल लेकर जांच वास्ते प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। तो वही औषधि सप्लाई करने वालों की जांच -पतासाजी में टीम जुट गई है। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर रायपुर, बसंत कौशिक ने बताया है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नयापारा अग्रवाल कॉस्मेटिकस, न्यू जगनमल बंजारी रोड, शिव शक्ति स्टोर डूमरतराई में छापा मारकर साढ़े बारह लाख की क्रीम, दवा जब्त की है। इन्हीं दुकानों से प्रदेश के कई जनरल स्टोरो एवं मेडिकल स्टोरों में भी सप्लाई की जा रही थी। टीम में औषधि निरीक्षक डॉक्टर परमानंद वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, डॉक्टर टेकचंद धीरहे, नीरज साहू हंसा साहू आदि शामिल थे

(लेखक डॉ.विजय )

About The Author