Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur News : दीपावली मनाने घर आने-जाने लगे लोग- ट्रेनें-बसें भीड़, विमान सेवा अत्यधिक मंहगी …!

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : इन दिनों ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200-300 के पार पहुंच जाती है।

Raipur News : दूसरे प्रदेशों से यहां आकर नौकरी काम-धंधा करने वाले एवं यहां से  Raipur News अन्यत्र स्थानों पर जाकर काम-धंधा पढ़ाई करने वाले लोग, विद्यार्थी दीपोत्सव पर घर आने- जाने लगे हैं। यह क्रम 12 नवंबर की सुबह तक चलेगा।

दरअसल इस बार ट्रेनें प्रभावित हैं। कमतर हैं। जो है, उनसे आरक्षण अगले 15- 20 दिनों तक वेटिंग 200- 300 पार हो रही है। बसों में किराया, ज्यादा है। तो वायु सेवा अत्यधिक महंगी कर दी गई है। इन सबके बीच दीपोत्सव घर परिवार, समाज वालों के साथ मनाने की वजह से लोगों की आना-जाना बड़ी संख्या में शुरू हो चुका है। खासकर विद्यार्थी वर्ग जो महानगरों में पढ़ने-लिखने जाते हैं। नौकरी पेशा वाले छुट्टी मिलने पर या समन्वित अवकाश पर निकल जाते] हैं।

उपरोक्त स्थितियों में परिवहन सेवाएं खचाखच भीड़ के साथ पूरी क्षमता से चल रही है। आने-जाने वालों की हर संभव कोशिश है कि वे पर्व के एक-दो दिन पूर्व घर पहुंच जाए। प्राइवेट टैक्सी वाले भी जमकर कमाई कर रहे हैं। वे किलोमीटर एवं दिन-रात हिसाब से भाड़ा मांगते हैं। उधर चुनाव के चलते सैकड़ो यात्री बसें, निजी वाहनों का अधिग्रहण जिला प्रशासन, चुनाव आयोग के निर्देश पर कर चुका है। जिस वजह से पर्याप्त यात्री बसें भी नहीं है।

( लेखक डॉ. विजय)

About The Author