Wed. Jul 2nd, 2025

रायपुर न्यूज 2023 : मेकाहारा में दुपहिया वाहनों की चोरी की घटना बढ़ी

रायपुर न्यूज 2023 :

रायपुर न्यूज 2023 :

रायपुर न्यूज 2023 : प्रदेश के सबसे बड़े राज्य स्तरीय सरकारी अस्पताल मेकाहारा में इन दिनों मरीजों के वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

रायपुर न्यूज 2023 : बताया जा रहा है कि कुछ मरीज जल्दबाजी में या जल्दी लौटने के चक्कर में पार्किंग पर वाहन खड़ा नहीं करते हैं।  रायपुर न्यूज 2023 वे यत्र-तत्र अपने रिस्क पर दुपहिया खड़ी कर सीधे अस्पताल में प्रविष्ट हो जाते हैं। जहां मरीजों की भीड़ एवं जांच इलाज में समय लगने से देर हो जाती है। ऐसे लोग जब वापस वाहन के पास लौटते हैं तो उसे गायब पाते हैं। पिछले माह भर के अंदर तीन- चार बार दुपहिया वाहन चोरी की शिकायत संबंधित मौदहापारा थाना में की गई है।

पिछले दिनों एक युवक पत्नी को डिलीवरी हेतु भर्ती कराने मेकाहारा दुपहिया से लेकर पहुंचा। उसने अपनी मोटरसायकल पार्किंग में न खड़ी करके अन्यत्र पेड़ के नीचे खड़ा कर ताला लगाया और अस्पताल के अंदर चला गया। 3 घंटे बाद बाहर आया तो उसकी मोटरसायकल गायब थी। उसने तत संबंधी रिपोर्ट मौदहापारा थाने में दर्ज कराई।

पुलिस का कहना है कि त्यौहारी सीजन में बदमाश सूने घरों में चोरी के साथ यत्र-तत्र बगैर निगरानी में खड़े वाहनों पर नजर रखते हैं। और मौका देखकर पार कर देते हैं। उसने लोगों से अस्पताल में पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी कर टोकन लेने की अपील मरीजों, परिजनों से की है। साथ ही चोरी हुए वाहनों की पतासाजी में जुट गई है। इस माह में वाहन चोरी की यह तीसरी घटना अस्पताल क्षेत्र में बताई जा रही है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author