Train Alert : रक्षा बंधन के दिन रेलवे ने बढ़ाई मुश्किलें ! CG से गुजरने वाली ये 22 ट्रेनें हुईं कैंसिल
Train Alert : बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द(Train cancel) होने का सिलसिला जारी है। रेलवे ने राखी (Rakshabandhan)के पहले कई ट्रेन कैंसिल किया था. अब फिर से एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे ने कैंसिल कर दी है.इस बार ट्रेन 7 दिन के लिए रद्द रहेगी. इसके लिए बिलासपुर रेलवे (Bilaspur railway) ने रद्द ट्रेनों को सूची जारी कर दी है। कटनी मार्ग की 6 ट्रेनों को 31 अगस्त से 10 सितंबर तक रद्द किया है। इनमें कुछ संशोधन किए गए हैं।
इसके अनुसार 1 से 9 सितंबर तक रीवा से बिलासपुर 18248 रद्द रहेगी। बिलासपुर से रीवा 18247 ट्रेन 31 अगस्त से 8 सितंबर तक, 01 से 10 सितम्बर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 अगस्त से 08 सितम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 01 से 07 सितम्बर तक गाडी 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 02 से 08 सितम्बर तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाडी 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

