Mon. Jul 21st, 2025

CG News : पुलिस आरक्षकों के करीब 6 हजार पदों पर भर्तियां होंगी विज्ञापन जारी, आवेदन एक जनवरी से

CG News :

CG News :

CG News : पुलिस विभाग, छत्तीसगढ़ आरक्षकों के 5967 पदों पर भर्ती करेगा। CG News इस हेतु महिला, पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए पद निकाले गए हैं। आवेदन 1 जनवरी 2024 से लिए जायेंगे।

पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ (P.H.Q.) ने गुरुवार को उपरोक्त संदर्भ में विज्ञापन जारी कर दिया है। 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन इच्छुक पात्र उम्मीदवार भर सकते हैं। पुलिस हेडक्वार्टर की वेबसाइट पर विज्ञापन मौजूद है। 5967 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग पद हैं।

विज्ञापन अनुसार क्रमशः कांस्टेबल (बैंड श्वान दल) ; सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग) ; प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) ; मेल-फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट; नर्सिंग अटेंडेंट ; कंपाउंडर ; ड्रेसर के पद शामिल है।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व 4 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई थी। 20 अक्टूबर में भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी। परंतु तभी बीच में आचार संहिता लग गई। जिसकेचलते भर्ती स्थगित कर दी गई थी। जो अब गुरुवार 21 दिसंबर को जारी की गई हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author