Sun. Sep 14th, 2025

Raipur News : मुख्य मार्गो पर सड़क किनारे ठेले-खोमचे लगाने वाला का पुलिस वेरीफिकेशन होगा

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News :पुलिस का मानना है कि बाहरी राज्यों से आकर अपराध करने वाले लोग यहां ठिकाना बनाकर रहते हैं।और छोटे-मोटे कारोबार कर अपराध को अंजाम देते हैं।

Raipur News : सड़क किनारे ठेले,खोमचे बाजार लगाने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन भी होगा। Raipur News जिससे अपराधिक पृष्ठभूमि वालों का पता चलेगा।

दरअसल पुलिस का मानना एवं कहना है कि बाहरी राज्यों के बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपने गृह राज्यों में अपराध करके यहां आ जाते हैं। वे छोटा-मोटा ठेला-खोमचा सस्ते दर पर खरीद या मासिक किराए पर लेकर धंधा की आड़ में फरारी काटते हैं। इतना ही नहीं यहां पर भी वे आदतन अपराध करते हैं। जो मालवीय रोड, मौदहापारा, कबीर नगर, पंडरी, टाटीबंध, रिंग रोड नंबर 02, शहर की कालोनियों के अंदर, बस स्टैंड के पास ठेला, खोमचे बिना किसी अनुमति के लगाए जा रहे हैं। इनमें स्थानीय कारोबारी की संख्या बेहद कम रहती है। कुछ लोग कपड़ा प्रेस करने, दूध, डेयरी चलाने, सब्जी भाजी बेचने, आलू- प्याज का ठेला लगाने, जलेबी-पोहा बेचने आदि का कार्य करते हैं। इन्हें इससे मतलब नहीं होता कि धंधा कैसा, कितना चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश लोग टाइम पास करने, अपने को पुलिस की नजर से छिपा कारोबारी बताने की चेष्टा करते हैं। नतीजन इनके चलते अक्सर अपराध घटित होने की खबर आती है।

एसपी लखन पटले ने कहा है कि प्रमुख स्थानों पर ठेले-खोमचे और अन्य बाजार लगाने वाला का पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। लोग चाहे तो 112 नंबर पर फ्री डायल कर उपरोक्त आपराधिक तत्वों की जानकारी दे सकते हैं। उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा।

( लेखक डॉ. विजय)

About The Author