Tue. Jul 1st, 2025

Weather Update : मौसम का बदला मिजाज, अगले दो दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जिसके असर से रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने आज बारिश को अलर्ट जारी करते हुए बारिश के संकेत दिए हैं। इधर रायपुर में सोमवार की तरह मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहे।

weather department की माने तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने के कारण अगले दो से तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के बस्तर और कांकेर के एक दो स्थानों में भारी से अतिभारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

इसके अलावा प्रदेश के जशपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। 13 और 14 सितंबर के लिए रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत अन्य जिलों में भी बारिश का अनुमान हैं।

यहां होती रही बारिश
मंगलवार को दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। वहीं राजधानी रायपुर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। इधर दंतेवाड़ा, जगदलपुर, सुकमा और बीजापुर जिले में दिनभर बारिश होती रही।

About The Author