Tue. Jul 1st, 2025

IMD Weather Forecast : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

IMD Weather Forecast : देश के अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है। IMD Weather Forecast बीते दिनों कई राज्यों में खूब बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार यानी 15 सितंबर को पूर्वी भारत के कई राज्यों में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा और पश्चिमी भारत में भी आज से बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण छत्तीसगढ़, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है। वहीं राजधानी में भी आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल :
CG Weather Forecast छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के लिए 7 जिले में ऑरेंज और 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।CG Weather 

CG Weather Forecast मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया गया है। वहीं सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनादगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई। गुरुवार को (Weather Alert) दिनभर बारिश की वजह से राजधानी के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश हुई थी।CG Weather 

About The Author