छत्तीसगढ़ न्यूज : 65 हजार बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

छत्तीसगढ़ न्यूज :
छत्तीसगढ़ न्यूज : पूरी तरह से नई भारतीय टीम होगी
छत्तीसगढ़ न्यूज : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ न्यूज शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम टी-20 मैच खेला जाएगा। तत संबंध में सुरक्षा व्यवस्था बाबत पुलिस-प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने ततसंदर्भ में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। कुछ को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई हैं। करीब 700 से अधिक पुलिस जवान, अधिकारी सुरक्षा में जुटेंगे। इनमें से ज्यादातर पिछले समय हुए मैचों में ड्यूटी कर चुके हैं। उनके अनुभव काम आएंगे-कार्य में आसानी रहेगी। इसी मददेनजर फिर से ड्यूटी लगाई जा रही है।
स्टेडियम जाने यातायात प्रभावित होगा। लिहाजा ट्रैफिक पुलिस एवं सामान्य पुलिस व्यवस्था मिलकर बनायेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था तगड़ी रखी जाएगी। दोनों टीम किस होटल में ठहरेगी इसे लेकर गोपनीयता बरती जा रही है। जो सुरक्षा कारणों से जरूरी भी है। स्टेडियम समेत होटल के आसपास भी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वाहन पार्किंग स्थल तय किए जा रहे हैं। पॉकेटमारों चेन स्नैचिंग करने वालों पर ध्यान रखने धरपकड़ हेतु सादे ड्रेस (सिविल) में पुलिस तैनात रहेगी। मैच देखने प्रदेश के विभिन्न कस्बे, शहरों से क्रिकेट प्रेमी समेत राजधानी के हजारों लोग जुट सकते हैं। हालांकि मैच में सूर्यकुमार कप्तान है। पर उन्हें छोड़ शेष तमाम खिलाड़ियों में से कोई विश्व कप क्रिकेट टीम में या भारतीय टीम शामिल नहीं था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान सदस्यों में से कौन-कौन या पूरी टीम आएगी। इसे लेकर स्पष्ट जानकारी बोर्ड ने जारी नहीं की है। स्टेडियम में बैठक क्षमता 65 हजार है। चूंकि वर्तमान टीम से केवल सूर्य कुमार है। शेष अन्य तब देखना होगा कि दर्शक कितना जुटते हैं। एक अनुमान 20-30 हजार जुट सकते हैं। मैच रात में खेला जाएगा। इसकी संभावना ज्यादा है।
(लेखक डॉ. विजय )