Omkarashwar Temple: ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग पर रहेगा प्रतिबंध

Omkarashwar Temple: ओंकारेश्वर मंदिर में 31 दिसंबर और एक जनवरी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट, पुलिस और नगर परिषद ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। वीआईपी दर्शन और ऑनलाइन बुकिंग पर प्रतिबंध लगा
Omkarashwar Temple: खंडवा। भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतार लग रही है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को दो लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मंदिर ट्रस्ट, पुलिस और नगर परिषद ने विशेष व्यवस्थाएं की है। वीआईपी दर्शन व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में आम से लेकर खास सभी को कतार में दर्शन करने होंगे।
जिगजैग बैरिकेडिंग से गुजरने पर होंगे दर्शन
- भीड़ का दबाव काम करने के लिए जेपी चौक पर जिगजैग बैरिकेडिंग की गई है। यहां से सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा, जो पुराने ब्रिज से होकर साधारण द्वारा से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।
- मंदिर ट्रस्ट के पं. आशीष दीक्षित ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए रात में मंदिर के पट आम दिनों की तुलना करीब दो घंटे देरी से बंद हो रहे हैं। सुबह भी साढ़े चार बजे से दर्शन के लिए पट खुल रहे है।
चार स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग
आम दिनों की तुलना में तीन से चार गुना अधिक वाहन ओंकारेश्वर पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोरटक्का से ओंकारेश्वर के बीच चार स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की है।
- वाहनों को नए बस स्टैंड के पहले ही रोका जा रहा है। भीड़ बढ़ने पर कोठी पार्किंग पर ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। मंदिर पहुंचने के लिए करीब चार किलोमीटर पैदल चलना होगा।
नाव संचालन पर प्रतिबंध
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए से नर्मदा के घाट से लेकर नगर में विभिन्न पाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नर्मदा के घाटों पर होम गार्ड और गोताखोरों की टीमें भी लगी हुई हैं, ताकि कोई हादसा न हो सके। नर्मदा में नाव संचालन पर आगामी आदेश तक रोक रहेगी।
वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध
भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष पर्वों की तरह जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। वीआईपी दर्शन, नाव संचालन पर प्रतिबंध के साथ ही वाहनों की पार्किंग नगर से बाहर करवाई जाएगी। – शिवम प्रजापति, एसडीएम पुनासा