Thu. Jul 3rd, 2025

Raipur News AT Jewellers: AT Jewellers में AC के कंप्रेसर फटने से जोरदार धमाका, बाल-बाल बची स्टाफ की जान

Raipur News AT Jewellers:

Raipur News AT Jewellers:

Raipur News AT Jewellers: अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स में एसी का कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया। जिससे जोरदार विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज बाहर दूर तक सुनाई दी। एसी ब्लास्ट से हुए कंपन के कारण नीचे रिसेप्शन और गेट का शीशा टूटकर अंदर-बाहर बिखर गया।

Raipur News AT Jewellers: राजधानी में सदर बाजार स्थित प्रसिद्ध अनोपचंद, त्रिलोकचंद ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के पहले माले पर एसी कंप्रेसर ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हुआ जिससे हड़कंप मच गया।ब्लास्ट से हुए तेज धमाके की आवाज दूर तक फैलने से आसपास के ज्वेलर्स उनके कर्मी, राह चलते लोग प्रतिष्ठन के सामने मामला देखने ठहर गए। जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ। यह स्थिति करीब डेढ़-दो घंटे तक बनी रही। फायर ब्रिगेड की टीम ने ब्लास्ट हुआ कंप्रेसर एवं एसी अलग किया।

धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई

मंगलवार दोपहर उक्त प्रतिष्ठान के तीनों फ्लोर में ग्राहक खरीददारी करने पहुंचे थे। शॉप के सेल्स मेन,सेल्स गर्ल्स उन्हें गहने- आभूषण दिखा रहे थे। इसी बीच दोपहर ढाई से तीन बजे के मध्य पहले फ्लोर में लगा एसी कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया। जिससे तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज बाहर दूर-दूर तक सुनाई दी। इससे आसपास के ज्वेलर्स वाले भी डर गए। एसी ब्लास्ट होने से पैदा हुए वाइब्रेशन के चलते नीचे रिसेप्शन और गेट पर लगा शीशा टूट कर अंदर-बाहर बिखर गया। ग्राहक सकते में आ गए। अफरा-तफरी मच गई। बिजली गुल हो गई। लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। ब्लास्ट बाद आग नहीं लगने से ज्यादा नुकसान नही हुआ। किसी को चोट नही आई। ग्राहकों को तुरंत सुरक्षा घेरे में बिठाया गया। हादसे बाद शॉप ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया।

डायमंड और गोल्ड सिल्वर सेक्शन में बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे

बहरहाल प्रतिष्ठान प्रबंधन ने तत्काल भीतरी व्यवस्था स्वयं संभाली ग्राहकों को समुचित सुरक्षा के घेरे में लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त डायमंड एवं गोल्ड सिल्वर सेक्शन में बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद थे। लिहाजा सुरक्षा के दृष्टि से बाहर एवं भीतर जाने से ग्राहकों पर रोक लगाई गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने भी एहतियातन घटना की जानकारी ले ली। किसी को चोट नही लगी। लिहाजा पुलिस कोई जांच नही कर रही है। प्रबधन ने मौके पर अपने विघुत कर्मियों को भी बुला लिया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author