संसद सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा, लोकसभा में गूंजा अडाणी का मुद्दा

Parliament winter session: संसद की शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में इस मुद्दे पर स्पीकर धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष खड़गे के बीच नोंक झोंक हो गई।

Parliament winter session:संसद की शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में इस मुद्दे पर स्पीकर जगदीप धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष खड़गे के बीच नोंक झोंक हो गई। लोकसभा में कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यूपी के संभल में हुई हिंसा का मुद्दा भी उठाया। विपक्षी सांसदों के हंगामे की बीच लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में खड़गे-धनखड़ में नोंकझोंक
लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी अडाणी मुद्दे पर हंगामा हुआ। सत्र की शुरुआत ही राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी नोंक-झोंक से हुई। स्पीकर धनखड़ ने सांसदों से संविधान के 75 साल पूरे होने पर मर्यादा बनाए रखने की अपील की। इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इनमें से 54 साल से मैं भी सदन में हूं। मेरे योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस पर धनखड़ ने खड़गे से कहा मैं कि मैं आपका बेहद सम्मान करता हूं। आप इस तरह से बात कर रहे हैं। इससे मुझे दुख हुआ है। की प्रतिक्रिया पर दुख जताया। इस गर्म माहौल के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगित करनी पड़ी।

वक्फ विधयेक को लेकर स्पीकर से मिले टीमएसी सांसद
इस संसदीय सत्र के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने की चर्चा है। इस बीच संसद सत्र के पहले दिन टीएमसी के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। टीएमसी सांस कल्याण बनर्जी ने ओम बिरला से मिलने के बाद कहा कि जेपीसी के अध्यक्ष हमारी बातों को नहीं सुन रहे। इस पर जल्दबाजी में रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकती। स्पीकर ने हमें कहा भरोसा दिया है कि वह कमेटी का कार्यकाल बढ़ाएंगे। स्पीकर ने विपक्षी सांसदों से कहा कि हर किसी की बात सुनी जाएगी।

कांग्रेस सांसदों ने संभल हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद अजय राय के अगुवाई में पार्टी के नेताओं ने संसद भवन परिसर मे महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संभल हिंसा के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया। इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो घटना हुई है उसमें हमारे सांसद जियाऊर रहमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि वह वहां मौजूद ही नहीं थे।

आप सांसद बोले- रातों रात रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकती
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात हुई। उन्होंने हमारी बातें सुनी। इसमें हमारी दो तीन प्रमुख आपत्तियां थी। हमारा टूर बिना कोरम कैंसल किया गया। बाकी के स्थानों पर जाना था, उसे पूरा किया जाना चाहिए। जेपीसी पर मंत्रालय की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसे पूरा किया जाना चाहिए। इन सभी को पूरा करने के बाद ही जेपीसी को रिपोर्ट पूरा किया जाएगा। ऐसे रातों रात जेपीसी की रिपोर्ट नहीं सौंपी जा सकती। ओम बिरला ने हमें आश्वासन दिया है कि हम 15 दिन में जेपीसी की बैठक बुलाएंगे।

लोकसभा में अडाणी पर हंगामा
लोकसभा में अडाणी ग्रुप से जुड़े आरोपों पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच की मांग की। अमेरिकी अदालत में अडाणी ग्रुप पर रिश्वत के आरोपों ने संसद का माहौल और गरमा दिया। पीएम मोदी ने विपक्ष पर संसद में बाधा डालने और जनता की उम्मीदों को तोड़ने का आरोप लगाया।

डिजिटल पेन से सांसद लगाएंगे अटेंडेंस
इस सत्र में लोकसभा के सांसद डिजिटल पेन से अपनी अटेंडेंस दर्ज कर सकेंगे। संसद को पेपरलेस बनाने की दिशा में यह नया कदम उठाया गया है। संसद की लॉबी में इलेक्ट्रॉनिक टैब्स लगाए गए हैं। हालांकि, पारंपरिक अटेंडेंस रजिस्टर भी उपलब्ध रहेंगे।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews