ब्रिटेन में एस जयशंकर की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, भारत सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ब्रिटेन की यात्रा के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। भारत सरकार ने दी इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। मंगलवार को जयशंकर ब्रिटेन पहुंचे और प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की। हालांकि, ब्रिटेन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर भारत सरकार ने कड़ा आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय गुरुवार को ब्रिटेन यात्रा के दौरान एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा की है।

भारत सरकार ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक को लेकर गुरुवार को भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- ‘‘हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक की घटना के फुटेज देखे हैं। हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की, उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।’’

ब्रिटेन को दायित्व निभाने की सलाह
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अलगाववादियों और चरमपंथियों पर निशाना साधते हुए ब्रिटेन की सरकार को भी अपने दायित्वों को निभाने को कहा है। जायसवाल ने कहा- ‘‘हम ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि ऐसे मामलों में मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।’’ आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews