Wed. Jul 2nd, 2025

नालंदा-सेंट्रल लाइब्रेरी जैसी सुविधा तहसीलों में भी हो

उम्मीदवार समेत राज्यहित में हर कोई रायपुर आकर खर्च वहन नहीं कर सकता

रायपुर। राज्य शासन को राज्य लोक सेवा आयोग बावत अच्छे उम्मीदवार ढूंढने प्रदेश स्तर पर पहल करनी चाहिए। ततसंबंध में तमाम तहसील मुख्यालयों में राजधानी स्थित सेंट्रल एवं नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर लाइब्रेरियां खोली जानी चाहिए।

Top Five Public Libraries in Raipur To Prepare For Competitive Exams | यहां पढ़कर युवा बन रहे IAS- IPS, UPSC और PSC परीक्षा क्वालीफाई करने का शानदार ठिकाना | Patrika News

दरअसल वर्ष 2022 राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में 20 से अधिक नालंदा एवं सेंट्रल लाइब्रेरी के सदस्य हैं। जहां दिन-रात करीब 20-20 घंटे पढ़ने-लिखने की सुविधा प्रदत्त की जा रही है।

पूर्व आईएएस अब भाजपा के संगठन महामंत्री ओपी चौधरी ने, जब कलेक्टर रायपुर थे। तब नालंदा सेंट्रल लाइब्रेरी की परिकल्पना करते हुए उन्हें मूर्तरूप भी प्रदान किया था। जिसका प्रतिफल स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। हजारों युवा उक्त लाइब्रेरियों से जुड़ कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागी परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं।

उपलब्ध लाइब्रेरी में सदस्यता मासिक शुल्क की भी बहुत कम है। जिसके बदले सैकड़ों प्रकार की पत्र-पत्रिकाएं, पुस्तकें, ग्रंथ, पुराने प्रश्न पत्र सेट उपलब्ध हैं। सदस्य अपनी सुविधानुसार समय चुनकर यहां पढ़ते हैं। उन्हें पढ़ाई के दौरान जलपान, चाय-पानी की सुविधा भी सशुल्क प्रदत्त है।

राज्य शासन को इन्हीं दोनों लाइब्रेरी के तर्ज पर तमाम तहसीलों में ऐसी लाइब्रेरी खोलना चाहिए। या फिर वहां कार्यरत प्रशासनिक अधिकारियों को राज्यहित में स्वयं पहल करते हुए स्थानीय एवं शासकीय मदद से उक्त प्रयास करना चाहिए।

प्रदेश में लाखों विद्यार्थी स्नातक कोर्स करते हैं। सभी तहसीलों में कालेज हैं। एक तिहाई से अधिक विद्यार्थी गरीब या निम्न मध्यम वर्ग से हैं। जो रायपुर आकर या जाकर, वहां का खर्च नहीं उठा सकते। वे चाहकर भी उक्त लाइब्रेरी की सुविधा नहीं उठा पाते। न ही वे कोचिंग (महंगी) ले सकते। और न ही हर माह हजारों रुपए की संबंधित मासिक पत्र-पत्रिकाएं न्यूज पेपर खरीद सकते। यदि थोड़ा खर्च कर शासन-प्रशासन स्थानीय मदद से लाइब्रेरी खोल तो अच्छे उम्मीदवार राज्य सेवा हेतु मिल सकते हैं। जो राज्य एवं उम्मीदवार दोनों के हित में होगा। गांवों, विकासखंडों, ब्लाकों, तहसील, जिलों में रहने वाले विद्यार्थियों का भी हक बनता है कि वे राज्य शासन-प्रशासन से समान रूप से इस दिशा (संदर्भ) में लाभ प्राप्त करें।
(लेखक डॉ. विजय)

About The Author