Sat. Sep 13th, 2025

‘B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है!’, कांग्रेस के ट्वीट पर बवाल

केरल कांग्रेस के ‘B से बिहार, B से बीड़ी’ वाले ट्वीट पर बिहार में राजनीतिक बवाल मच गया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ट्वीट में बिहार के प्रति कांग्रेस की नफरत साफ दिखाई देती है।

 

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। केरल कांग्रेस के एक ट्वीट ने बिहार में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर बिहार की तुलना बीड़ी से करते हुए ‘B से बिहार, B से बीड़ी’ जिसके बाद बवाल मच गया। इस ट्वीट को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने एक बार फिर सीमारेखा पार की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के बाद कांग्रेस ने बिहार की तुलना बीड़ी से की है। उन्होंने कहा, ‘क्या तेजस्वी यादव इसका समर्थन करते हैं? रेवंत रेड्डी से लेकर डीएमके और कांग्रेस तक, बिहार को लेकर उनकी नफरत साफ दिखाई देती है।’

‘B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है’

JDU सांसद संजय कुमार झा ने लिखा, ‘कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत! आपको बता दें कि B से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! B से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है। बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है।’ झा ने आगे लिखा कि यकीन मानिए, बिहार की महान जनता कांग्रेस द्वारा बार-बार किये जा रहे अपमान का करारा जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में देगी, बीड़ी के धुएं से नहीं, वोट की चोट से।

गाली विवाद ने भी पकड़ा जोर

बिहार में इस बीच एक और विवाद ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, राहुल गांधी के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली देने का मामला सामने आया था। इसके विरोध में बीजेपी ने गुरुवार को 5 घंटे का बिहार बंद बुलाया था। इस मुद्दे ने भी सियासी माहौल को और गर्म कर दिया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस पूरे मामले को गुजरात बनाम बिहार से जोड़ते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। लालू ने अपनी X पोस्ट में लिखा, ‘गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में नालें। ये बिहार है। बीजेपी के गुंडे राह चलती महिलाओं, बहन-बेटियों, बुजुर्गों और स्कूल जाने वालों को परेशान कर रहे हैं। सड़क पर आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।’

GST को लेकर बढ़ गया विवाद

RJD ने GST को लेकर भी बीजेपी पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। RJD प्रवक्ता प्रियंका भारती ने X पर लिखा, ‘मोदी जी GST में भी बिहारी उत्पादों के साथ अपनी नफरत दिखा रहे हैं। गुजराती खाखड़ा पर GST 0% कर दिया, वहीं बिहार के मखाने पर GST 5% और मशहूर गयाजी की शान तिलकुट पर 18%। इतना ही नहीं, कलम पर GST बढ़ाकर 18% कर दिया। तेजस्वी जी कहते हैं कि बीजेपी तलवार बांटती है, कलम से नफरत करती है।’ बता दें कि बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अलग-अलग मुद्दों पर बयानबाजी तेज हो गई है।

About The Author