Fri. Dec 26th, 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : मतदान केंद्रों के बाहर गहमा-गहमी मतदाताओं में भारी उत्साह।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : चुनाव को लेकर युवा मतदाताओं में भारी उत्साह है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के मतदान शुक्रवार 17 नवंबर यानि आज शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 राजधानी समेत प्रदेश की 70 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

राजधानी के उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थकों, कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम रात तक मतदान केंद्र के बाहर टेंट लगा लिया था। जहां वे शुक्रवार 17 नवंबर की सुबह 7 बजे तक पहुंच गए थे। वे मतदाताओं के मतदान हेतु पर्ची बना रहे हैं।

इन पंडालों में पार्टी झंडे लहरा रहे हैं। महिला-पुरुष कार्यकर्ता बराबर की संख्या में दिखाई पड़ रहे हैं। दोनों दल के कार्यकर्ता, मतदाताओं को आता देख अपने पंडाल की ओर बुलाते, नाम पूछते, फिर सूचियों में नाम ढूंढ कर मतदान पर्ची बनाकर देते रहे।

इस बीच कार्यकर्ताओं के लिए दीगर साथी कार्यकर्ता चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था आदि में जुटे रहे। तो वही दोनों दलों के कार्यकर्ता स्वयं चलकर मतदान केंद्रों में पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं को ई-रिक्शा भेज मतदान केंद्र पहुंचने का आग्रह करते देखे गए। तो उधर जिला निर्वाचन कार्यालय ने भी ऐसे मतदाताओं के लिए ई रिक्शा लगा रखा था। इन सबका लक्ष्य मतदान का प्रतिशत बढ़ाना रहा। जो मतदाता ई-रिक्शा से आए इन्हें वापस भी छोड़ने ई रिक्शा गए।

खैर ! दिन चढ़ने के साथ-साथ गहमा -गहमी मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी है। दोपहर 12-1 बजे तक आधे के करीब मतदाता मतदान केंद्र पहुंच चुके थे। हल्की गुलाबी ठंड चल रही है। लिहाजा धूप सेकते मतदाता मतदान बाद आपस में चर्चा करते, गप्प मारते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच दोनों पार्टी के बड़े नेता (स्थानीय) मतदान केंद्रों का दौरा कर (राउंड लगाकर) रुझान जानने प्रयासरत दिखे। साथ ही कार्यकर्ताओं को टिप्स देते देखे गए। उधर केंद्रों के पास स्थित चाय, दुकान, होटल, पान ठेलों वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां ग्राहकी बढ़ते जा रही थी दोपहर तक मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ते दिख रहा है।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author