Raipur honey trap case : पुलिस कस्टडी में सौंपी गई हनी ट्रैप मामले की आरोपी महिला, अग्रिम जमानत याचिका हाई कोर्ट मध्य प्रदेश ने खारिज की

Raipur honey trap case :
Raipur honey trap case : साढे तीन करोड़ ब्लैक मेलिंग का आरोप है
Raipur honey trap case : माधव नगर करणी (म.प्र.) निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है Raipur honey trap case कि रायपुर (छत्तीसगढ़) की एक महिला ने उसे हनी ट्रैप जाल में फंसाया फिर धमकी देकर जमकर आर्थिक शोषण किया। इतना ही नहीं उसके गिरोह के दीगर लोगों ने भी उसे ब्लैकमेल कर साढे तीन करोड़ रुपये हड़प लिए ततसंबंध में डीलर ने माधवपुर करणी पुलिस थाना में दस्तावेजों समेत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर अग्रिम जमानत के लिए कथित महिला हाई कोर्ट मध्य प्रदेश पहुंची थी। किंतु एकल पीठ ने मामले की जांच एवं रिकवरी के लिए आरोपी की हिरासत जरूरी करार देते हुए जमानत याचिका खारिज कर आवेदिका को पुलिस के हवाले (सुपुर्द ) करने का निर्देश जारी किया।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत हेतु याचिका लगाने वाली महिला रायपुर निवासी बताई जा रही है। माधव नगर थाना करणी पुलिस के अनुसार महिला के विरुध्द माधव नगर पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद है। शिकायतकर्ता प्रापर्टी डीलर सुशील का आरोप था। कि महिला ने हनी ट्रैप में फंसाने के नाम पर और उसके गिरोह के अन्य लोगों ने साढ़े तीन करोड रुपए हड़प लिए हैं। उसने (आवेदक पुरुष) बैंक खातों में राशि जमा करने के दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किया था। तो उधर अग्रिम जमानत की आवेदिका (महिला) ने भी शिकायतकर्ता के खिलाफ रायपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। उसी को आधार बनाकर उसने (महिला) अग्रिम जमानत हेतु याचिका दाखिल की थी।और खुद हाईकोर्ट (मध्य प्रदेश) में उपस्थित हुई थी। जिस पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश विशाला धगर की एकलपीठ ने हनी ट्रेप में फसांकर उगाही करने वाली महिला को अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार करते हुए कहा कि निचली अदालत ने आवेदिका को फरार घोषित कर चुकी हैं। ऐसे मामले में जांच एवं रिकवरी के लिए आरोपी की हिरासत जरूरी हैं। उन्होंने प्रिंसिपल रजिस्ट्टार जुडिशनल को आवेदिका को पुलिस के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। जिसे माधव नगर पुलिस ने 2 दिन की रिमांड पर लिया हैं। प्रापर्टी डीलर के वकील ने कोर्ट के समक्ष अपने पक्षकर की तरफ से ब्लेक मेलिंग का चिटठा पेश करते हुए बताया की आरोपी महिला ने एक करोड़ 80 लाख के बैंक ट्रांजेक्शन, 70 लाख रायपुर में मकान, 19 लाख की कार, 40 लाख की एफ डी, 45 लाख का सोना, बैकांक -दुबई ,हवाई यात्रा, इंडिया में सौ से अधिक हवाई यात्रा ब्लैक मेलकर की है। बावजूद उसकी मांग कम नहीं हुई और रायपुर में रेप का मामला दर्ज कर दिया।
(लेखक डॉ.विजय )