Mon. Jul 21st, 2025

ICC ODI World Cup 2023 : सेमीफाइनल के लिए फिलहाल चौथा कौन पर अबूझ पहेली ; त्रिकोण एक दूसरे से प्रभावित …!

ICC ODI World Cup 2023 :

ICC ODI World Cup 2023 :

ICC ODI World Cup 2023 : सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन देशों के मध्य त्रिकोण बना हुआ है,न्यूजीलैंड की संभावना ज्यादा

ICC ODI World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने तीन देशों के  ICC ODI World Cup 2023 मध्य त्रिकोण बना हुआ है। जो एक-दूसरे के हारने -जीतने के आधार पर आगे का रास्ता तय करेंगे। जिनमें से कोई दो दौड़ से बाहर हो जाएगा।

इस वक्त न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के मध्य सेमीफाइनल के लिए जारी स्पर्धा रोचक बन गई है। जो पहली की तरह क्रिकेटरों द्वारा बुनी जा रही है। तीनों के इस वक्त 8- 8 मैच खेलकर 4-4 जीत कर 8-8 अंक है। हालांकि न्यूजीलैंड शानदार रन रेट के चलते पहले, पाक दूसरे एवं अफगान तीसरे क्रम पर है। अब त्रिकोण के मध्य जो गणित है सेमीफाइनल वास्ते उसे थोड़ा समझते हैं –

न्यूजीलैंड (कीवी) टीम आज 9 नवंबर गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच जीत लेती है तो सीधे सेमीफाइनल में होगी। पर घटती है तो सेमीफाइनल में तब पहुंचेगी। जब बचे एक-एक लीग मैच में पाक -अफगान हार जाए। अगर बारिश से मैच धूल जाता है तो एक-एक अंक न्यूजीलैंड- श्रीलंका को मिलेगा। यानी न्यूजीलैंड (कीवी) का 9 अंक हो जाएगा। ऐसे में पाक यदि अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को मात दे देती है। तो वह 10 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

पाक के रस्ते में उसका रन रेट बाधा खड़ी कर रहा हैं। जो न्यूजीलैंड (कीवी) से कम हैं। के मध्य 11 नवंबर को लीग मैच है। अगर बारिश हुई तो एक-एक अंक आ जाएगा। ओर ऊपर से न्यूजीलैंड (कीवी) श्रीलंका से हार जाता है। तब अफगान बचे एक लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। तीसरा यदि कीवी, पाक और अफगान के मैच बारिश धूल गए। तब कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगा।

पाक के रास्ते में उसका नेट रन रेट बाधा खड़ी कर रहा है। जो न्यूजीलैंड (कीवी) से कम है। यदि कीवी अपना आखिरी मैच हारती है तो पाक सिर्फ इंग्लैंड को हरा कर सेमीफाइनल में होगी। परन्तु अगर कीवी जीते तो पाक को बड़े अंतर से (130 रन) इंग्लैंड को हराना होगा। पाक यदि आखिरी लीग हारता है तो मुश्किल में पड़ जाएगा। पर वैसे मैं न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाए तब पाक सेमीफाइनल में जाएगा।

गौरतलब है कि कीवी अपने चार मैच लगातार हार चुकी है। पाक लगातार 2 मैच जित चुकी हैं। अफगान 3 मैच जीतने के बाद चौथा मैच अपने हाथ से गंवा चुकी हैं। उसने महज 91 रन पर कंगारूओं के 7 विकेट झटके थे। खैर जो भी हो। उपरोक्त तीन में से जो टीम सेमीफाइनल में जाएगी। उसे भारत से सेमीफाइनल खेलना होगा। जहां हार की आशंका 80 से 90 प्रतिशत तो वही जीत की गुंजाईश 10 से 20 प्रतिशत रहेगी। भारत को सेमीफाइनल में उसके घर पर मात देना ढेड़ी खीर होगा।

( लेखक डॉ. विजय)

About The Author