CG News: प्राइवेट स्कूलों ने कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कर रहे कार्रवाई की मांग

CG News:

CG News : छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने बिहार राज्य का हवाला देते हुए लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन सौंपा है।

CG News रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन लोक शिक्षण संचालक को पत्र लिखकर राज्य के अंदर स्कूल के समय कोचिंग कक्षाएं संचालित करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई की मांग की है। संस्था ने बिहार राज्य का भी हवाला देकर बताया है कि वहां राज्य सरकार ने स्कूल समय में कोचिंग संस्थाओं का संचालन बंद करवा रखा है।

एसोसिएशन ने स्कूलों के समय में शहरों में चलने वाले कोचिंग संस्थानों को बंद करने की मांग की है

एसोसिएशन ने कहा है कि राज्य के अंदर राजधानी समेत तमाम शहरों में कोचिंग संस्थाएं स्कूल के समय चल रही हैं। जिसके चलते नीट एवं जेईई की तैयारी के लिए स्कूलों के बच्चे, स्कूल की नियमित कक्षा छोड़ कोचिंग कक्षा जाने मजबूर हैं। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनके संगठन को कोचिंग संस्थाओं या बच्चों के कोचिंग संस्थाओं में पढ़ने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन स्कूल समय में केवल ड्रॉप लिए विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान पढ़ाए। संगठन का कहना है कि सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 के मध्य कक्षा 11वीं का 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थाए प्रवेश ना दे।

डमी स्कूल मामले में CBSE ने की कार्रवाई

लोक शिक्षण संचालक ततसंदर्भ में क्या निर्णय करते यह बाद की बात है। कुछ दिनों पूर्व डमी स्कूल के मामले में CBSE ने शहर के दो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी थी। बताया जाए जा रहा है कि कुछ ओर स्कूल निशाने पर हैं। प्रदेश के अंदर कई निजी स्कूलों में बड़ी संख्या में बच्चे डमी स्कूलों में प्रवेश लिए हुए हैं। डमी स्कूल के नाम निजी स्कूल प्रबंधन अच्छी खासी फीस (शुल्क) वसूल रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि डमी स्कूल के नाम पर सारा खेल स्कूल प्रबंधन और कोचिंग संस्थाओं का सांठगांठ से चल रहा है। जिससे बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल में प्रवेशित है, पर वे स्कूल की नियमित कक्षा के बजाय उसी समय कोचिंग संस्था की कक्षा में उपस्थिति रहते हैं।

मान्यता रद्द होने के बाद पालकों ने टीसी की मांग की

बहरहाल, जो हो इस मसले पर राज्य के अंदर चल रहे कोचिंग संस्थाओं का ततसंदर्भ में अभिमत सामने नही आया है। उधर जिन दो डमी स्कूलों की मान्यता CBSE ने रदद् की है वहां के बच्चों के पालक चिंतित हैं ओर बच्चों को अन्यत्र दाखिला दिलाने टीसी की मांग कर रहें हैं। जबकि दोनों प्रतिबंधित स्कूल पालकों को ऐसा न करने की (TC) आग्रह करते हुए बता रहे हैं कि वे मामले को हाई कोर्ट ले जा रहे हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews