अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में अचानक क्यों मचा हड़कंप

एअर इंडिया के अमृतसर-बर्मिंघम विमान में लैंडिंग से पहले RAT (रैम एयर टर्बाइन) एक्टिव होने से हड़कंप मच गया. तकनीकी खराबी के बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया, जिससे वापसी की उड़ान रद्द हो गई.
एअर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन किसी न किसी विमान में इस तरह की समस्याएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे विमान के साथ हुआ. जब लैंडिंग से पहले विमान का टरबाइन एक्टिव हो गया, जिसके बाद सभी डर गए. हालांकि बाद में जांच के दौरान सब कुछ सामान्य पाया गया है.
विमान से अचानक मिले इस सिग्नल के बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड किया गया, यही कारण है कि बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI114 कैंसिल कर दी गई है. हालांकि एअर इंडिया यात्रियों के लिए उनकी यात्रा पूरी करने की दूसरी व्यवस्था कर रही है. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट का ऑप्शन दिया जा रहा है.
लैंडिंग से पहले इस तरह एक्टिव हुए RAT ने हर किसी को परेशान कर दिया. आम तौर पर यह इमरजेंसी सिचुएशन में ऑन होता है. इसको पायलट खुद भी ऑन कर सकते हैं.
लैंडिंग से पहले एक्टिव हुआ RAT
अमृतसर से बर्मिंघम जा रहे एयर इंडिया ड्रीमलाइनर के रैम एयर टर्बाइन को 400 फीट की ऊंचाई पर अचानक RAT ऑन हो गया. इसके तुरंत बाद क्रू मेंबर ने विमान सुरक्षित रूप से लैंडिग कराया. विमान कंपनी ने कहा कि विमान को आगे की जांच के लिए जमीन पर उतार दिया गया है. एआई 117 ने 4 अक्टूबर को दोपहर 12.52 बजे अमृतसर से उड़ान भरी थी और बर्मिंघम में शाम 7.07 बजे लैंड हुआ है.
क्या होता है RAT?
विमान में किसी तकनीकी खराबी को बताने के लिए RAT यानी रैम एयर टर्बाइन होता है. इसमें इलेक्ट्रिकल फेलियर, हाइड्रॉलिक सिस्टम फेलियर और दोनों इंजन फेल होने पर ये प्लेन से निचले हिस्से से बाहर निकल आता है. ये सिस्टम ऊंचाई में विमान की सहायता के लिए लगा होता है, जब ऊंचाई पर कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो ये कम्युनिकेशन और बिजली को स्थिर रखने में मदद करता है.