Raipur Crime News : रायपुर तेलीबांधा के शुभम कॉर्पोरेट दफ्तर में साढ़े तीन लाख की चोरी

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : तेलीबांधा स्थित शुभम कॉर्पोरेट के Raipur Crime News दफ्तर में साढ़े तीन लाख रुपए चोरी हो गए हैं।
घटनाक्रम को ले प्रार्थी राजेश पाठक ने एक नामजद रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है। पाठक के अनुसार उसके सहकर्मी घनश्याम प्रधान ने उक्त चोरी की है। पुलिस घनश्याम प्रधान को ढूंढ रही है। पाठक ने पुलिस को बताया है कि चोरी 24 से 31 अक्टूबर के मध्य हुई है। बहरहाल पुलिस ने रिपोर्ट आधार पर घनश्याम के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। पाठक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि घनश्याम प्रधान ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अलमारी से रूपये निकाल लिए।