Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : विस्तारा की फ्लाइट में यात्री के सूटकेस से 5 लाख रुपये के आभूषण और 20,हजार रुपये की नगदी चोरी…!

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : दिल्ली से रायपुर विस्तारा फ्लाइट से पहुंचे एक यात्री ने यात्रा के दौरान उनका सूटकेस चोरी होने की शिकायत  Raipur News एयरलाइंस एवं माना कैंप थाने में दर्ज कराई है। हालांकि एफआईआर फिलहाल दर्ज नहीं कराया है।

विमान यात्री शेखर कुमार सिंह ने शिकायत में बताया है कि उधम सिंह नगर, उत्तराखंड का रहने वाला है। वह बुधवार 13 दिसंबर रात 8 बजे विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से रायपुर पहुंचा। उसने अपना सूटकेस लगेज में जमा कराया था। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, कान की बालियां, अंगूठी एवं 20 हजार नगद भी था। वह शादी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर अपनी मां के साथ पहुंचा है। उन्होंने बताया है कि सूटकेस मिलने में देरी की शिकायत अन्य यात्रियों ने भी की थी। बहरहाल एयरलाइंस और पुलिस तत संबंध में अपने-अपने स्तर पर पतासाजी कर रही है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author