हाईकोर्ट के न्यायाधीश के घर चोरी, पुलिस ने चपरासी को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश: उच्च न्यायालय के न्याचधीश के शिमला स्थित आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छोटा शिमला पुलिस थाना के तहत दर्ज हुए मामले में पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है और बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ के घर से सोने का एक कड़ा, सोने की चार चेन, चार जोड़ी सोने की चूड़ियां, दो लॉकेट, एक जोड़ी बालियां, पांच टॉप्स, सोने की चार अंगूठियां और 3000 यूएस डालर चोरी हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सिरमौर के फकीर चंद निवासी शिलाई को गिरफ्तार किया है। यह वारदात छोटा शिमला थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के नजदीक हाईवे पर न्यायाधीश के अपार्टमेंट में हुई। शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता कुछ दिन पहले हैदराबाद और दिल्ली गई थीं। उन्होंने अपने आभूषण लकड़ी की बड़ी अलमारी के ऊपर गुप्त स्थान पर प्लास्टिक के दो पैकेट में रखे थे।

इस दौरान घर पर एक नौकरानी और चपरासी था। शिकायतकर्ता ने 23 अगस्त शाम आठ बजे आभूषण और विदेशी मुद्रा को जांचा तो वह वहां नहीं मिली। घर में रखे तीन हजार डालर भी गायब थे। जो इनके बेटे ने इन्हें दिए थे। बेटा विदेश में रहता है। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना अपने एक परिचित और पीएसओ को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

दावा किया जा रहा है कि इससे पहले पीएसओ ने शक के आधार गहनता से चपरासी से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूली। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीएसओ को बताया कि चोरी किए गहने उसने बेच दिए हैं और डाॅलर को मालरोड पर बेचकर भारतीय करंसी ले ली है। उधर, पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami