Tue. Sep 16th, 2025

भगवान जगन्नाथ करेंगे शाही सवारी, पिता- पुत्र कर रहें नए रथ का निर्माण

Raipur News

Raipur News : पुरानी बस्ती स्थित प्रसिद्ध टुरी हटरी बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर का 40 साल पुराना रथ खराब हो जाने के बाद हबीब खान और उनके बेटे रियाज खान रथ यात्रा के लिए रथ बना रहे हैं।

Raipur News रायपुर। पुरानी बस्ती स्थित प्रसिद्ध टुरी हटरी बाजार में जगन्नाथ मंदिर है। जहां से हर बरस बाकायदा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। यहां रथयात्रा हेतु रथ बनाने का कार्य हबीब खान एवं उनके पुत्र रियाज खान कर रहे हैं। बाप-बेटे गर्व से कहते है कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके द्वारा बनाए जा रहे रथ पर भगवान जगन्नाथ सवार होगे।

गौरतलब हो कि दोनों बाप- बेटे यानी हबीब खान व रियाज खान रथ बनाने के मामले (दक्ष ) है। वे भले ही मुस्लिम धर्म से हैं लेकिन अब तक ऐसे कई रथ बना चुके हैं। हिंदू -मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक है उनका यह कार्य। रथ तैयार करने के लिए लकड़ी पर ड्राइंग पुत्र रियाज खान ने तैयार की। नीम व सरई की लकड़ी प्रयोग में लाई जा रही है। ड्राइंग के हिसाब से लकड़ी खुदाई-छिलाई यानि रूप देने का कार्य जारी है।

नए रथ बनाने का काम शुरू हो गया है

बकौल हब्बी -रियाज रथयात्रा के दरमियान रथ को विभिन्न चौक-चौराहाें मुख्य मार्गो पर मोड़ने पर दिक्कत होती है। कई बार दुर्घटना हो जाती है। लिहाजा इस बार उक्त दिक्कतों से निपटने वे अलग तरीका इस्तेमाल कर रहें हैं। इस दफे रथ के पहियों को मोड़ने (दिशा बदलने) स्टेयरिंग भी लगा रहे हैं। जिससे जरूरत के हिसाब से रथ संचालन किया जा सके। बहरहाल पिता-पुत्र की जोड़ी रथ तैयार करने में पूरी मेहनत से पसीने बहा रहें हैं। रथ में कई खूबियां भी देखने को मिलेगी, जो आकर्षण व सुंदरता रथ को प्रदान करेंगी। नक्काशीदार काम शोभा को बढ़ा रहा है। दोनों ने हाल ही में कार्य शुरू किया है पर रथयात्रा के हफ्ते- पन्द्रह दिन पहले रथ मंदिर ट्रस्ट को सौंप देंगे। वे कुछ कार्य मशीनों से तो ज्यादातर हाथों से कर रहे हैं। टुरी हटरी के आसपास रहने वाले बच्चे, बुजुर्ग खाली वक्त में रथ बनता देखने बैठ जाते हैं। बहरहाल कला -दक्षता प्रवीणता जात – बिरादरी, धर्म-संप्रदाय से अलग है, जो अपने कार्य के प्रति समर्पण कटिबध्दता व्यक्त करती है, जो आखिरकार मनुष्य को एक सूत्र में पिरो मानवता का संदेश बयां करती है।

( लेखक डा. विजय)

About The Author