प्रदेश में कई निगम-मंडल के पदाधिकारियों का कार्यकाल हुआ खत्म, भविष्य का फैसला आज संभव
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/07/congress-2-2-1024x576.jpg)
0 गृहमंत्री के निवास पर डिनर में होगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कई निगम-मंडल पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इन पदाधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाने अथवा नई नियुक्ति पर फैसला आज रात पार्टी की समन्वय समिति की बैठक में लिया जा सकता है। समन्वय समिति की बैठक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर आयोजित है।
सूत्रों से यह जानकारी सामने आ रही है कि समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी सुश्री सैलजा के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल के अलावा डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, कवासी लखमा और जयसिंह अग्रवाल समिति के सदस्य के रूप में बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन और सरकार से जुड़े कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि लगभग दो दर्जन से अधिक निगम मंडलों के पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो गया है। इनमें हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन कुलदीप जुनेजा, कृषक कल्याण परिषद के चेयरमैन सुरेन्द्र शर्मा, श्रमिक सन्निर्माण बोर्ड के चेयरमैन सन्नी अग्रवाल सहित अन्य शामिल हैं। इनका कार्यकाल बढ़ाने अथवा नई नियुक्ति को लेकर फैसला हो सकता है। अभी तक सिर्फ महिला आयोग की चेयरमैन किरणमयी नायक का कार्यकाल ही बढ़ाया गया है। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने किसी भी मंडल आयोग पदाधिकारी को रिपीट नहीं करने की बात कही है। अब ये तो नई नियुक्तियों के बाद ही समझ में आएगा कि कोई रिपीट किया गया या फिर सारी नियुक्तियां नई होंगी।