NED vs AFG ICC World Cup : अफगानी एक कदम विजय की ओर, नीदरलैंड संघर्ष कर रहा है …!

NED vs AFG ICC World Cup :
NED vs AFG ICC World Cup : लखनऊ के स्टेडियम में अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टीमें आपस में भिड़ेंगी। 179 रन 10 विकेट से टीम सिमट गई।
NED vs AFG ICC World Cup : आईसीसी वन डे वर्ल्ड टूर्नामेंट में आज शुक्रवार को लखनऊ के इवाना स्टेडियम में NED vs AFG ICC World Cup अफगानिस्तान-नीदरलैंड्स की टीमें आपस में टकराएगी। दोनों का यह 7 वां लीग मैच है। अफगानी टीम फिलहाल सेमीफाइनल की उम्मीद से बंधी है।
मैच अपरान्ह 2:00 बजे शुरू हुआ। अफगान के स्पिनरों ने पिच सम्हाल ली है।टॉस नीदरलैंड ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिस पर 46. 2 ओवर में 179 रन 10 विकेट से टीम सिमट गई । अफगान प्रयास कर रही है कि वह यह मैच जीतकर 8 अंक बनाकर 5 वां स्थान अंक तालिका सूची में प्राप्त कर ले। साथ ही उसकी कोशिश है कि अच्छे अंतर से मैच जीते तो उसकी संभावना सेमीफाइनल के लिए थोड़ी बढ़ेगी। फिलहाल अफगान का पलड़ा इस मैच में मजबूत एवं भारी नजर आ रहा है।
अगर अफगानी यह मैच निकाल ले जाते हैं। तो 8 अंक हो जायेगे। शेष 2 मैच रह जायेगे। जिनमें जीते तो 12 अंक के साथ दावेदारी सेमीफाइनल वास्ते अच्छी रहेगी। गौरतलब है कि इसी अफगानी टीम ने तीन- तीन विश्व विजेता क्रमशः इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका को मात दिया है। जो करिश्मा आज तक कोई छोटी टीम एक वर्ल्ड कप में नहीं कर पाई। इस कारनामें से अफगानों के हौसले बढ़े हैं। गौरतलब हो कि अफगानों को कुछ भारतीय कोच कई वर्षों से ट्रेनिंग, भारत में दे रहे हैं।
उन्होंने लखनऊ मैदान में भी लेने के समय तक प्रशिक्षण लिया है। अफगानिस्तान में अच्छा सा कोई क्रिकेट स्टेडियम नहीं है। दूसरा वे पाक में 5 वर्ष पूर्व शरणार्थी बनकर गए थे। जब तालिबानियों ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। परंतु थोड़े समय बाद पाकिस्तान ने अफगानी शरणार्थियों को निकालना, भगाना शुरू कर दिया। इसकी भुक्त भोगी वर्तमान अफगानी टीम है। इतना ही नहीं अफगानियों को इन दिनों मारपीट, लूटपाट कर घर को तोड़ फोड़ कर पाकिस्तानी अपने देश से निकल रहे हैं। बेचारे अफगानी पीड़ित मासूम बच्चों, महिलाओं को लेकर बगैर समान के पैदल पाकिस्तान से बाहर अफगान जा रहे हैं। इन्हीं परिस्थितियों ने अफगान टीम को पाक के विरुद्ध विजय श्री दिलाई थी। तब से पाक टीम की जबरदस्त आलोचना उनके घर (वतन) पर हो रही है।
(लेखक डॉ विजय )