Sat. Jul 5th, 2025

27 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण, मेयर मीनल चौबे समेत 70 वार्डों के पार्षद लेंगे शपथ

रायपुर नगर निगम में महापौर, पार्षदों का 27 फरवरी गुरुवार को शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम में महापौर, पार्षदों का 27 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्ड पार्षद दोपहर 3 बजे इनडोर स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शपथ समारोह में शामिल होंगे।

गुरुवार 27 फ़रवरी कों इंडोर स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण सम्हारोह होगा। इस दौरान विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित संगठन के नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। महापौर मीनल चौबे शपथ के बाद MIC का गठन करेगी।

About The Author